रिपोर्ट/विजेन्द्र सिंह राणा
उत्तराखंड पुलिस विभाग के लिए प्रेरणा बने पुलिस के इस जांबाज अधिकारी का नाम रामकिशोर सकलानी है| ग्राम हवेली पट्टी सकलाना टिहरी गढ़वाल में जन्मे रामकिशोर सकलानी 2002 से वर्तमान समय तक पुलिस विभाग में अपनी सेवाएं दे रहे हैं।जनपद उधमसिंह नगर, नैनीताल पिथौरागढ़, हरिद्वार ओर टेहरी में हुई अपनी सेवाएं दे चुके हैं।
आपको बता दें कि, SIT गढ़वाल परिक्षेत्र में नियुक्ति के दौरान भू माफियाओ के विरुद्ध जांच कर दर्जनों माफियाओं को जेल भिजवाने में अहम भूमिका के लिए पहली बार 2015 में सहरानीय सेवा पदक से नवाजा गया एवं पुनः लॉक डाउन में बाहर से आने वाले प्रवासियों को पुलिस द्वारा लंगर व्यवस्था व इस दौरान की गई जनसेवा के लिए दूसरी बार 2020 मे सरहनीय सेवा पदक मिला।
इसके अतिरिक्त अनेकों ऐसे सामाजिक कार्य है जैसे- गरीब बच्चों के शिक्षण में आर्थिक सहायता करना, उन्हें निशुल्क ट्यूशन जैसी व्यवस्थाएं उपलब्ध करवाना, नशा मुक्ति अभियान, गढ़वाल के बच्चों को भर्ती की ट्रेनिंग उपलब्ध करवाना समेत अनेक अनगिनत कार्यों में इनकी अहम भूमिका रही है।
युवाओं को नशे से दूर रखने में एवं उन्हें नशे के खिलाफ जागृत करने में युवाओं को आत्मनिर्भर बनाना हो या कोई अन्य सामाजिक कार्य प्रत्येक सामाजिक कार्य में इस अधिकारी की भूमिका सराहनीय रही है।
कुल मिलाकर खाकी में इंसान की परिभाषा की कसौटी पर उत्तराखंड पुलिस का यह अधिकारी पूर्णरूपेण खरा उतरा है।