रिपोर्ट —महेश चंद्र पंत ,ऊधम सिंह नगर
अखिल राष्ट्रीय संयुक्त सचिव सक्षम डॉ ललित मोहन उपरेती ने बताया कि, हरिद्वार में 11 मार्च से आयोजित नेत्र महाकुंभ में 5 अप्रैल 2021 तक 27415 नेत्र रोग पीड़ितों की जांच की जा चुकी है तथा 2218 चश्मे वितरित किए गए हैं।
वर्तमान में 7 केंद्र चल रहे है। कोविड-19 के नियमों का विधिवत पालन करते हुए इस अवसर का निशुल्क लाभ उठाया जा सकता है।