गोपेश्वर (चमोली)।
शिक्षा विभाग की ओर से चमोली जिले के अशासकीय विद्यालय मां चंडिका देवी इंटर कॉलेज कांडा-मैखुरा कर्णप्रयाग में प्रधानाचार्य के पद पर करवाये गये साक्षात्कार में एक अभ्यर्थी की ओर से नियमों की अनदेखी का आरोप लगाया गया है। मामले में अभ्यर्थी की ओर से जहां विद्यालय प्रबंधन समिति के पदाधिकारियों पर डराने धमकाने का आरोप लगाया गया है। वहीं साक्षात्कार को लेकर सूचना न दिये जाने की बात कही गई है।
बता दें कि, मां चंडिका देवी इंटर कॉलेज कांडा-मैखुरा में प्रधानाचार्य की तैनाती के लिये शिक्षा विभाग की ओर से बीते सोमवार को जीआईसी गोपेश्वर में आयोजित किया गया था। लेकिन साक्षात्कार के लिये आवेदन करने वाले भगवानपुर हरिद्वार निवासी संजय कुमार गर्ग की ओर से मामले में प्रबंधन समिति और शिक्षा विभाग की ओर से उन्हें सूचना दिये बिना साक्षात्कार का आयोजन करने का आरोप लगाया है। उन्होंने मामले में अपर शिक्षा निदेशक को पत्र लिखकर साक्षात्कार प्रक्रिया को निरस्त कर सभी अभ्यर्थियों को विधिवत सूचना देकर साक्षात्कार आयोजित करने की मांग की है। वहीं उन्होंने इससे पूर्व उन्होंने विद्यालय प्रबंधन समिति के पदाधिकारियों से साक्षात्कार में शामिल न होने के लिये दबाव बनाने को लेकर भी शिकायत दर्ज करने की बात कही है।
मां चंडिका देवी इंटर कॉलेज कांडा-मैखुरा में प्रधानाचार्य की तैनाती के साक्षात्कार को लेकर एक अभ्यर्थी की ओर से सूचना न मिलने की शिकायत की गई है। जिस पर विद्यालय प्रबंधन से अभ्यर्थी को सूचना भेजे जाने की तिथि सहित सा़क्ष्य प्रस्तुत करने के निर्देश दिये गये हैं। विद्यालय से सूचना मिलने के बाद मामले में अग्रेतर कार्रवाई की जाएगी।