रिपोर्ट :—महेश चंद पंत ,ऊधम सिंह नगर
सचिव जिला विधिक सेवा प्राधिकरण जिला उधम सिंह नगर ,अविनाश कुमार श्रीवास्तव ने बताया कि, 10 अप्रैल, 2021 (द्वितीय शनिवार) को प्रातः 11 बजे से सायं 04 बजे तक जिला न्यायालय सहित वाह्य स्थित दीवानी न्यायालयों में राष्ट्रीय लोक अदालत का आयोजन किया जायेगा।
जिसमें प्री-लिटिगेशन के निम्न वादों का निस्तारण किया जाएगा जैसे: भरण पोषण, धारा 138 एनआई एक्ट, धन वसूली, आपराधिक शमनीय व सिविल, श्रम विवाद विद्युत व जलकर बिल सम्बन्धित मामलों का निस्तारण किया जाएगा।
इसके अलावा न्यायालयों में लंबित शमनीय प्रकृतिक के आपराधिक वाद/अपराध, धारा 138 एनआई एक्ट, धन वसूली, आपराधिक शमनीय व सिविल, श्रम विवाद विद्युत व जलकर बिल, मोटर दुर्घटना प्रतिकर, वैवाहिक मामले (तालाक को छोडकर), भूमि अधिग्रहण, भुगतान व भत्तों से सम्बन्धित सर्विस के मामले व जिला न्यायालय में लंबित राजस्व वाद एवं अन्य सिविल मामले (किरायेदारी, सुखाधिकार, व्यादेश) आदि मामलों को निस्तारित किया जायेगा।
उन्होने कहा है कि, जो भी व्यक्ति अपने मामले को राष्ट्रीय लोक अदालत के माध्यम से निस्तारित करवाना चाहते है वे किसी भी कार्य दिवस में सम्बन्धित न्यायालय में स्वयं या अधिवक्ता के माध्यम से आवेदन कर अपने मामले को नियत करवा सकते है या एडीआर केन्द्र, रुद्रपुर में बने ड्रॉप बॉक्स में अपना आवेदन जरिये अधिवक्ता के ड्राप करवाकर आवेदन प्रस्तुत कर सकते है।
उन्होंने कहा कि, अधिक जानकारी के लिए हेल्प डेस्क नम्बर-9837259382, 9411531449, 7500888880, ईमेल- [email protected], फोन नम्बर-05944-250682 पर सम्पर्क कर सकते है।