पेयजल मंत्री श्री विशन सिंह चुफाल ने विडियो काॅन्सफ्रेन्सिंग के माध्यम से जिलाधिकारियों/मुख्य विकास अधिकारियों व सम्बन्धित अधिकारियों के साथ जल जीवन मिशन की योजना के कार्यों की समीक्षा की।
उन्होंने समीक्षा करते हुए कहा कि, जल जीवन मिशन के तहत सरकार का मकसद सबको शुद्ध पेयजल उपलब्ध कराना है। साथ ही उन्होंने कहा कि, केंद्र सरकार की महत्वाकांक्षी योजना जल जीवन मिशन के अन्तर्गत उत्तराखण्ड के हर घर को नल से पानी पहुंचाने का है।
उन्होने कहा कि, प्रदेश सरकार ने 2022 तक हर घर को नल से पेयजल आपूर्ति का लक्ष्य रखा है। उन्होंने अधिकारियों को निर्देश दिए कि पानी की उपलब्धता के साथ पानी की शुद्धता पर भी ध्यान दें। उन्होंने जिलाधिकारी एवं मुख्य विकास अधिकारियों को निर्देश दिए कि जल जीवन मिशन के अन्तर्गत किये जा रहे कार्यों की समीक्षा करें, ताकि कार्यों को गति दी जा सके।
उन्होने कहा कि, भविष्य में जल की समस्या उत्पन्न न हों, इसके लिए जल स्रोतों को विकसित करें। उन्होने कहा कि, अधिकारी निर्धारित समय में शतप्रतिशत लक्ष्य पूर्ण करें।
उन्होंने कहा कि, अभी कई घरों में एवं स्वास्थ्य केन्द्र, पंचायत घर, धर्मशाला, सरकारी एवं निजी शिक्षण संस्थानों आदि सार्वजनिक भवनों में पानी पहुंचाना है। उन्होने कहा कि, ग्रीष्मकाल में पेयजल की वैकल्पिक व्यवस्था सुनिश्चित करें।
उन्होंने कहा कि, सम्बन्धित विभाग जल जीवन मिशन के कार्या की डीपीआर जल जीवन मिशन की गाइडलाइन के अनुसार बनाते हुए शासन को उपलब्ध कराये।
मुख्य विकास अधिकारी हिमांशु खुराना ने पेयजल मंत्री को अवगत कराया कि, जल जीवन मिशन के तहत संबंधित विभागों को निर्देश दिये गये है कि डीपीआर बनाते समय पूर्व में दिये गये सभी निर्देशों का ध्यान रखते हुए कार्य करें।
इस अवसर पर पीडी हिमांशु जोशी सहित जल संस्थान, जल निगम एवं स्वजल विभाग के अधिकारी उपस्थित थे।