चमोली-
लॉकडाउन के दौरान पैसे देकर चमोली की एक नाबालिग और आठवीं कक्षा में पढ़ने वाली छात्रा के साथ विवाह करने वाला उसका पति को चमोली पुलिस ने देहरादून से गिरफ्तार कर लिया है।
छात्रा के शिक्षक उपेंद्र सती अध्यापक रा उच्चतर प्राथमिक विद्यालय हरिशंकर तहसील पोखरी जनपद चमोली की लिखित शिकायत पर रा0उ0नि0 थालाबैंड तहसील पोखरी जनपद चमोली द्वारा मु0अ0सँ0- 01/2021 धारा 370/376 भा0द0वि0 व धारा 3/4 पोक्सो अधिनियम,धारा 75 जे.जे. एक्ट व धारा 10 बाल विवाह प्रतिषेध अधिनियम बनाम गोपाल राम पुत्र जोगा राम निवासी भगत सिंह कालोनी निकट लक्ष्मी पब्लिक स्कूल थाना रायपुर जनपद देहरादून पंजीकृत किया गया था|
जिसकी विवेचना जिलाधिकारी महोदय के आदेश पर पुलिस अधीक्षक महोदय द्वारा दिनांक 08.04.2021 को विवेचना चौकी प्रभारी नंदप्रयाग थाना चमोली की महिला उ0नि0 पूजा मेहरा को सुपुर्द की गई।
श्रीमान पुलिस अधीक्षक महोदय जनपद चमोली के निर्देशन एवं श्रीमान क्षेत्राधिकारी कर्णप्रयाग महोदय के पर्यवेक्षण में अभियोग का त्वरित निस्तारण हेतु वांछित चल रहे अभियुक्त गोपाल राम उपरोक्त की शीघ्र गिरफ्तारी हेतु थानाध्यक्ष पोखरी के नेतृत्व में पुलिस टीम का गठन किया गया।
पुलिस टीम द्वारा अथक सुरागरसी पतारसी के आधार पर दिनांक 09.04.2021 को 24 घण्टे के अंतर्गत अभियुक्त गोपाल राम को अभियुक्त के घर भगत सिंह कालोनी निकट लक्ष्मी पब्लिक स्कूल थाना रायपुर जनपद देहरादून से गिरफ्तार किया गया।गिरफ्तार अभियुक्त को आज दिनांक 10.4.2021 को रिमांड हेतु माननीय न्यायालय के समक्ष पेश किया जा रहा है।
गिरफ्तर अभियुक्त का नाम
गोपाल राम पुत्र जोगा राम निवासी भगत सिंह कालोनी निकट लक्ष्मी पब्लिक स्कूल थाना रायपुर जनपद देहरादून
गिरफ्तार करने वाली पुलिस टीम
1- श्री मनोहर सिंह भंडारी थानाध्यक्ष पोखरी
2- म0उ0नि0 पूजा मेहरा कोतवाली चमोली
3- कानि0 10 ना0पु0 माहेश्वर
4- कानि0 262 ना0पु0 मनोज कुमार