इंद्रजीत असवाल
पौड़ी गढ़वाल
जिलाधिकारी गढ़वाल डा0 विजय कुमार जोगदण्डे ने आज जिला कलक्टेट परिसर के एनआईसी वीडियों काॅन्फे्रस कक्ष में पौड़ी गढ़वाल जिला निर्दर्शिका मोबाइल एप्लिकेशन का विधिवत शुभारंभ किया। शुभारंभ अवसर पर अपर जिलाधिकारी डा0 एस के बरनवाल सहित संबंधित अधिकारी मौजूद थे।
जिलाधिकारी डा0 जोगदण्डे के दिशा निर्देशन पर एनआईसी पौड़ी द्वारा जनपद की पौड़ी गढ़वाल जिला निर्दर्शिका मोबाइल एप्प (Pauri Garhwa; Jila Nirdeshika Mobile Application) बनाया गया| जिसमें जनपद के समस्त अधिकारियों के कार्यालय, आवास, अस्पताल, बैंक, तहसील ब्लाक स्तर के संबंधित अधिकारी के संपर्क नम्बर एवं पर्यटन, जनपद के अन्य जानकारी उपलब्ध है।
उक्त एप्प को गूगल प्ले स्टोर पर डाउनलोड कर सुविधा ले सकते है।
जिलाधिकारी डा0 जोगदण्डे ने कहा कि जनपद की पौड़ी गढ़वाल जिला निर्दर्शिका मोबाइल एप्प में जनपद स्तरीय, तहसील तथा ब्लॉक स्तर के अधिकारियों के नाम, फोन नंबर व कार्यालय की पूरी जानकारी प्राप्त होगी। जिससे आम जनमानस लोगों का अधिकारियों के साथ संपर्क बना रहे तथा विभिन्न समस्याओं की शिकायत भी दर्ज कर सकेंगे।
उन्होने कहा कि, पौड़ी गढ़वाल जिला निर्दर्शिका मोबाइल एप्प के माध्यम से जनपद के सभी पर्यटन स्थलों की जानकारी भी अपलोड की जाएगी, जिससे जनपद में आने वाले पर्यटकों को आसानी से जानकारी मिल सकेगी। कहा की पर्यटक स्थलों के अलावा धार्मिक स्थल, तीर्थ स्थल व प्रशिक्षण स्थलों की जानकारी भी मोबाइल एप्प में सांझा की जाएगी।
कहा कि, भविष्य में पर्यटक स्थलों के फोटोग्राफ्स, प्रतिष्ठान दुकाने, अस्पताल, पेट्रोल पंप सहित अन्य महत्वपूर्ण स्थलों की जानकारी इस मोबाइल एप्प के माध्यम से लोगों को दी जाएगी। कहा कि आपदा, घटना के समय में भी यह मोबाइल एप्प महत्वपूर्ण साबित होगा। कहा कि, आपदा के समय मार्ग बाधित होने पर अन्य दूसरे/वैकल्पिक मार्ग की लोगों को आने जाने की जानकारी भी दी जाएगी। उन्होंने समस्त विभागों के अधिकारी, कर्मचारी तथा आम जनमानस लोगों को जनपद पौड़ी गढवाल जिला निर्देशिका मोबाईल एप्प डाउनलोड करने को कहा।
इस अवसर पर जिला सूचना विज्ञान अधिकारी अभिषेक श्रीवास्तव, ई- डिस्ट्रिक्ट मैनेजर प्रकाश चौहान सहित अक्षित राजीव संदीप शैलेंद्र आदि उपस्थित थे।