प्रदेश के मुख्य सचिव श्री ओम प्रकाश ने वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से जिलाधिकारी/एसएसपी/सीएमओ के साथ अन्य प्रदेशों में कोरोना के मामलों में हो रही लगातार बढ़ोतरी को देखते हुए कोविड-19 संक्रमण से बचाव के सम्बन्ध में तैयारियों की समीक्षा बैठक ली।
उन्होंने कहा कि, अब तक कोविड-19 की रोकथाम के लिये सभी जनपदों ने अच्छा कार्य किया किन्तु जिस तेजी से कोरोना संक्रमण अब बढ़ रहा है वह बहुत चिंता का विषय है, उसे रोकने के लिए और अधिक सबको मिल कर तेजी से कार्य करने की जरूरत है।
उन्होंने जिलाधिकारियों को टेस्टिंग व टीकाकरण को और अधिक बढ़ाने के निर्देश दिये। उन्होने कहा कि, पूर्व की भांति संक्रमित मरीजो को जिस तरह से आइसोलेशन, होम आइसोलेशन व अन्य व्यवस्था की गयी थी| उसी तर्ज पर सभी व्यवस्थाओं को चुस्त दुरुस्त रखें,ताकि जरूरत पड़ने पर कोविड-19 से संक्रमित व्यक्तियों को बेहतर इलाज दिया जा सके।
उन्होंने कहा कि, प्रदेश की सीमाओं पर अन्य प्रांतों से आने वाले लोगों की टेस्टिंग पर विशेष फोकस किया जाये ताकि संक्रमण के प्रसार को रोका जा सके। उन्होने कहा कि, लैब, मैनपावर, त्रिपल-सी, दवाईयां आदि सुविधाओं को दुरूस्त रखें।
उन्होने कहा कि, सभी अधिकारी विशेष ध्यान दें कि किसी भी दशा में मृत्यु दर न बढ़े। उन्हाने मुख्य चिकित्सा अधिकारी को निर्देश देते हुए कहा कि, सभी चिकित्सालयों में संबंधित कर्मचारी/अधिकारी को कोविड-19 से सम्बन्धित प्रशिक्षण देना सुनिश्चित करें।
उन्होंने कहा कि, जो भी फ्रन्टलाइन वर्कर एवं स्वास्थ्य कर्मी वैक्सीनेशन से वंछित रह गये है उन्हे तत्काल वैक्सीन लगाना सुनिश्चित करें। उन्होने कहा कि, बाहर से आने वाले व्यक्तियों की काॅन्टेक्ट टेसिंग करते हुए उनकी निश्चित अवधि में जांच की जाए।
उन्होने कहा कि, सभी जनपदों में कन्ट्रोल रूम को अपडेट किया जाए। उन्होने कहा कि, यदि किसी व्यक्ति को कोविड-19 के लक्षण महसूस होते है तो तत्काल अपने नजदीकी स्वास्थ्य केन्द्र पर सम्पर्क करें, ताकि समय से उपचार किया जा सके। उन्होने सभी जिलाधिकारियों को निर्देश देते हुए कहा कि, 11 से 14 अप्रैल तक सभी जनपदों में वृहद रूप से कोविड-19 टीकाकरण उत्सव मनाये और लोगों को जागरूक करें।
उन्होंने कहा कि, गाइडलाइन पालन न करने वाले लोगों के साथ सख्त कार्यवाही करें। उन्होने कहा कि, दूरस्थ क्षेत्रों में कैम्प के माध्यम से लोगों की टेस्टिंग व टीकाकरण किया जाये। उन्होंने कहा कि, कोविड-19 संक्रमण से बचाव हेतु पोस्टर, बैनर, होर्डिंग, वाहनों, सोशल मीडिया, क्षेत्रीय भाषाओं में ऑडियो/वीडियो एवं जनप्रतिनिधियों की अपील के माध्यम से लोगों को अधिक से अधिक जागरूक करें। उन्होंने कहा कि मास्क, सामाजिक दूरी, सेनेटाइजर की लिये भी लोगों को प्रेरित करे ताकि संक्रमण से बचाव हो सके।
जिलाधिकारी श्रीमती रंजना राजगुरू ने अवगत कराया कि, जनपद की सभी सीमाओं पर अन्य प्रांतों से आने वाले लोगों की निरंतर टेस्टिंग/चेकिंग की जा रही है व बाहर से आने वाले लोगों की निरंतर काॅन्टेक्ट टेस्टिंग की जा रही है। उन्होंने बताया कि, ब्लॉक स्तर पर सभी अधिकारियों को निर्देश दिये गये है कि, बैठक के माध्यम से लोगो को जागरूक करें व अधिक से अधिक लोगों को वैक्सीन लगाने के लिए प्रेरित करें।
उन्होने बताया कि, आगामी नवरात्र एवं रमजान के पर्व के दृष्टिगत कोरोना संक्रमण की रोकथाम हेतु सभी तैयारियां पूर्ण कर ली गयी है। उन्होंने कहा कि, जनपद के सभी विद्यालय संचालित हो रहे है, आगे की परिस्थितियों के अनुसार आवश्यक कार्यवाही की जाएगी। उन्होंने कहा कि, आईईसी के तहत धार्मिक संस्थाओं, सोशल मीडिया, ऑटो रिक्शा, जनप्रतिनिधियों की आॅडियो-विडियो आदि के माध्यम से लगातार प्रचार-प्रसार किया जा रहा है।
उन्होंने बताया कि, जनपद के औद्योगिक इकाइयों में भी विशेष ध्यान दिया जा रहा है व औद्योगिक संस्थाओ द्वारा अपने सभी वर्करों का समय समय पर टेस्टिंग व सैम्पलिंग करायी जा रही है। उन्होंने बताया कि, बस्तियों में भी मेडिकल टीम द्वारा लगातार टेस्टिंग/सैम्पलिंग की जा रही है। उन्होंने अवगत कराया कि, वैक्सीनेशन के कार्यों में भी लगातार बढोतरी की जा रही है व प्रतिदिन कोविड-19 से सम्बन्धित समीक्षा भी की जा रही है।
इस अवसर पर वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक दलीप सिंह कुंवर, अपर जिलाधिकारी उत्तम सिंह चौहान, ओसी एनएस नबियाल, सीएमओ डा0 डीएस पंचपाल, डीडीओ डाॅ0 महेश कुमार, एसीएमओ डा0 हरेन्द्र मलिक, जिला आपदा प्रबन्धन अधिकारी उमाशंकर नेगी आदि उपस्थित थे।