उत्तराखंड क्रांति दल आज ओवरलोडिंग के विरोध में एआरटीओ के माध्यम से परिवहन मंत्री को ज्ञापन दिया और ऋषिकेश के भद्रकाली में विरोध प्रदर्शन किया|
उत्तराखंड क्रांति दल के नेता शिव प्रसाद सेमवाल ने एआरटीओ अरविंद पांडे को ओवरलोडिंग से उत्पन्न हो रही समस्याओं को लेकर तमाम तथ्य रखे और ओवरलोडिंग रोकने के लिए कहा।
यूकेडी नेता शिवप्रसाद सेमवाल ने आरटीओ संदीप सैनी से भी ओवरलोडिंग के खिलाफ कार्रवाई करने को कहा। इस पर संदीप सैनी एक सप्ताह के अंदर व्यवस्था ठीक करने का आश्वासन दिया।
शिव प्रसाद सेमवाल ने भद्रकाली और तपोवन के पास आरटीओ को अस्थाई चेक पोस्ट स्थापित करने के लिए कहा।
उत्तराखंड क्रांति दल के जिला अध्यक्ष केंद्रपाल सिंह तोपवाल ने कहा कि, पहाड़ों में अधिकतम 16.2 टन से अधिक माल नहीं ले जाया जा सकता, लेकिन यहां पर परिवहन विभाग और पुलिस की मिलीभगत से 18 टन से ऊपर भारी वाहन माल ले जाते हैं। केंद्रपाल सिंह तोपवाल ने ट्रांसपोर्ट व्यवसाय से जुड़े लोगों के हवाले से बताया कि, गाड़ियों से ओवरलोडिंग के लिए ₹500 प्रति माह रिश्वत ली जाती है।
उत्तराखंड क्रांति दल के नेता जोत सिंह गुसाईं ने कहा कि, ओवरलोडिंग के कारण जहां सरकार को राजस्व का तगड़ा चूना लग रहा है, वहीं आए दिन एक्सीडेंट होते हैं और सड़कें भी बहुत जल्दी क्षतिग्रस्त हो जाती हैं।
यूकेडी के पूर्व जिला युवा मोर्चा के अध्यक्ष प्रमोद डोभाल ने चेतावनी दी यदि ओवरलोडिंग नहीं रुकी तो उत्तराखंड क्रांति दल परिवहन विभाग और पुलिस प्रशासन के खिलाफ कड़ा एक्शन लेगा । ओवरलोडिंग के खिलाफ प्रदर्शन के दौरान उत्तराखंड क्रांति दल के जिला अध्यक्ष केंद्रपाल सिंह तोपवाल के नेतृत्व में जोत सिंह गुसाईं, प्रमोद डोभाल, अनदीप सिंह नेगी, पेशकार गौतम, हवलदार, आखिर अली आदि पदाधिकारी और कार्यकर्ता शामिल थे।