राज्यसभा सांसद अनिल बलूनी भी कोरोना संक्रमित पाए गए | इसकी जानकारी खुद उन्होंने ट्वीट करके दी |
राज्यसभा सांसद अनिल बलूनी ट्विटर के माध्यम से ट्वीट कर अपने संक्रमित होने की जानकारी दी,उन्होंने लिखा कि मित्रो,आज मेरी कोरोना रिपोर्ट पॉजिटिव आयी है | मैंने तत्काल उपचार प्रारम्भ कर दिया है | कोरोना का प्रभाव बढ़ रहा है | आप सभी भी अपना ध्यान रखे |
उत्तराखंड में भी कोरोना रफ़्तार पकड़ता आ रहा है | गतदिवस सोमवार को भी 1334 कोरोना के नए मामले सामने आये थे |लगातार हो रही कोरोना वक्सीनेक्शन के बाद भी कोरोना कम होने की जगह बढ़ ही रहा है |सरकार के सारे दावें हवा हवाई नजर आ रहे है |