रिपोर्ट :—महेश चंद्र पंत , ऊधम सिंह नगर।
“सबका साथ ,सबका विकास” का नारा देने वाली भारतीय जनता पार्टी के विकास कार्यों का एक बेहतरीन नमूना रुद्रपुर ऊधम सिंह नगर में देखा जा सकता है। ऊधम सिंह नगर के जिला मुख्यालय के विकासखंड रुद्रपुर कार्यालय को जाने वाली रोड की दुर्दशा इसका एक जीता जागता उदाहरण है।
विकास खंड रुद्रपुर कार्यालय ओर जाने वाली यह रोड आगे जाकर रामपुर हल्द्वानी नेशनल हाईवे पर मिलती है। इस बीच इस रोड पर जिला पशु चिकित्सालय, अनुसूचित जाति जनजाति के बच्चों का आदर्श आश्रम पद्धति विद्यालय व छात्रावास खंड विकास अधिकारी का कार्यालय आदि कई अन्य महत्वपूर्ण कार्यालय व संस्थान भी स्थित है।
बुरी तरह से क्षतिग्रस्त ऊबड़- खाबड़ इस सड़क पर वाहनों का चलना खतरे से खाली नहीं है और वाहनों चालको को अक्सर नुकसान व कठिनाइय का सामना करना पड़ता है।
खंड विकास अधिकारी का यह कार्यालय, जिला मुख्यालय और रुद्रपुर नगर निगम क्षेत्र के अंतर्गत होने के बावजूद भी सड़क की ऐसी दुर्दशा से स्पष्ट होता है कि, जनप्रतिनिधि अपने दायित्व के प्रति कितने संवेदनशील है? तब सुदूर ग्रामीण क्षेत्रों में विकास की स्थिति क्या होगी , यह समझा जा सकता है?