इंद्रजीत असवाल
पौड़ी गढ़वाल
सतपुली :
विगत कई समय से भू माफिया पहाड़ो में सक्रिय हो गए है, ओने पोने दामों पर पहाड़ो में जमीन खरीदकर बाहरी उद्योग पतियों को होटल व सोलर प्लांट लगाने के लिये बेचा जा रहा है|
कई जगहों पर लोगों का विरोध भी देखने को मिल रहा है , भू माफिया द्वारा स्थानीय प्रभावशाली को ही ब्रोकर बनाया जा रहा है ताकि ग्रामीण आसानी से जमीन बेचने को तैयार हो जाये |और कई जगहों पर लोगों की भूमि पर अवैध कब्जे भी हो रहे है|
आज एक ऐसा ही मामला सतपुली के निकट ग्राम रौंतेला, ब्लॉक-कल्जीखाल, जिला पौडी गढ़वाल में एक बाहरी व्यवसायी द्वारा सोलर पावर प्लांट के नाम पर रौतेला गांव के खेतों में अतिक्रमण किए जाने के बावत ग्रामीण विकास सँगठन सम्पूर्ण गांव सहित इस अतिक्रमण के विरुद्ध इसका पुरजोर तरीके से विरोध दर्ज करता है तथा प्रसासन से उचित कदम उठाने की मांग भी करता है और वर्तमान में व्यवसायी के चलने वाले काम को अविलम्ब रोकने का आहवान भी करता है ।
व्यवसायी द्वारा बिना पैमाइश गांव के ग्रामीणों की जमीनों पर लगभग 6 महीने से अतिक्रमण किया जा रहा है। प्रथमता व्यवसायी द्वारा ग्रामीणों को प्रलोभन देना, भय दिखाना, ग्रामीणों एवं वन विभाग के वृक्षों को क्षत-विक्षत कर वन विभाग के नियमों का उल्लंघन करते हुए गुस्ताखी करना, अनैतिक तरीके से भूमि की खरीद-फरोख्त करना जैसे आदि-2 कृत्य किए जाते रहे है।
इस विषय में पूर्व में अनेकों बार पत्राचार तथा गांव के लोगों की व्यक्तिगत उपस्थिति द्वारा प्रशासन के संज्ञान में लाया जाता रहा है एवं कार्यवाही अभी प्रक्रिया में ही है और उससे पहले ही वर्तमान में यह गैरकानूनी कृत व्यवसायी द्वारा किया जा रहा है ।
ग्रामीण विकास संगठन का जनप्रतिनिधि मंडल जिनमें सँगठन के अध्यक्ष, सुरेन्द्र सिंह एवं सँगठन के अन्य पदाधिकारियों नामित सर्व श्री महेंद्र सिंह, रणजीत सिंह, गजे सिंह, अवतार सिंह, ठाकुर सिंह कुलदीप सिंह तथा अन्य सम्पूर्ण ग्रामीण इस नियम विरुद्ध कार्य से आक्रोशित है एवं इस बावत प्रशासन से उचित त्वरित कार्यवाही की अपेक्षा भी करते है|
एक बात और आई है कि, यहाँ पर अनुसूचित जाति वालों की भूमि थी तो उसकी रजिस्ट्री कैसे हो गई|
आपको बता दें कि, यहाँ पर कई पेड़ों की बलि भी दी गई है, गांव वासियो ने अपनी शिकायत जिलाधिकारी पौड़ी, उपजिलाधिकारी पौड़ी को दी |परन्तु 6 माह से अभी तक मौके पर ग्रामीणों की भूमि की नाप नही हुआ है|
ग्रामीण रविन्द्र रौतेला ने बताया कि, वे फिर से एक बार जिलाधिकारी पौड़ी के आगे इस मामले को रखेंगे|आशा है कि, नए जिलाधिकारी उनकी शिकायत का अपने स्तर से निपटारा करेंगे|
ग्रामीण संगठन का जिलाधिकारी को लिखे पत्र की सॉप्ट कॉपी: