रिपोर्ट/हर्ष उनियाल
घनसाली:-
घनसाली विधानसभा के बालगंगा तहसील के ग्राम पंचायत वार्ड अनुवा के अंतर्गत विगत रात्रि जंगल मे लगी आग के धधकने से ग्रामीणों की 6 गौशाला जलकर राख हो गई । गौशाला में जंगल से लगी आग से ग्रामीणों की 6 गौशालाएं जलकर नष्ट हो गई।
आपको बता दें कि, विगत रात्रि को ग्राम पंचायत वार्ड अनुवा के अंतर्गत रात्रि को गौशाला में आग लग गयी| जिससे 6 गौशाला जलकर राख हो गए|
आग में विनोद सिंह,राजेंद्र सिंह,कुंवर सिंह,बलबीर सिंह,बिशन सिंह,रचेदर सिंह की गौशाला पूरी तरह जल गई। गनीमत यह रही कि रात्री को गौशाला में कोई नहीं था। क्योंकि 6 महीने पशु वहां रहते हैं और 6 महीने गांव में रहते है जिससे कोई जान-माल का नुकसान नहीं हुआ लेकिन गौशाला पूरी तरह से जलकर राख हो गयी ।
मौके पर पहुंचे पटवारी धर्मानंद ममगाईं के द्वारा नुकसान का जायजा लिया गया । वही ग्राम प्रधान ने गौशालाओं में लगी आग से हुए नुकसान पर भारी दुःख जताया ।
वही प्रधान संगठन भिलंगना के अध्यक्ष दिनेश भजनियाल द्वारा ग्रामीणों के हुए नुकसान का जायजा लेकर उचित मुआवजे के लिए शासन प्रशासन से मांग की गई है ।