इंद्रजीत असवाल
पौड़ी गढ़वाल
सतपुली!
नगर पंचायत सतपुली और आसपास के ग्रामीण क्षेत्रों में कोरोना काल के इस मौके पर थाना सतपुली के द्वारा लगातार कोरोना वॉरियर्स की भूमिका में कार्य किया जा रहा हैं।
जहाँ एक और लोगों के लिए दिल्ली से दवाई मंगवाने की बात हो या फिर लोगों के लिए रात रात भर एम्बुलेंस करने की बात हो या फिर किसी बुजुर्ग की जो अपने प्रदेश से भटकर सतपुली पहुंचा हो की सहायता करनी हो या बुजुर्गों को लेकर उनके घर जाकर कुशल क्षेम पूछनी हो को लेकर थाना सतपुली हमेशा से ही आगे आकर कार्य कर रही है।
वहीं आज कुकरेती बेंड स्थित 76 वर्षीय बुजर्ग की मौत पर परिवार जनों द्वारा अंतिम संस्कार हेतु पुलिस सहायता मांगी गई थी। जिस पर पुलिस टीम द्वारा पीड़ित परिवार की मदद की गयी और अंतिम संस्कार करने में सहायता की गई |
गौरतलब है कि, यह वही बुजुर्ग थे जिनको 30 अप्रैल को थानाध्यक्ष संतोष पैथवाल द्वारा उनके घर पर जाकर कुशलक्षेम मालूम की गयी थी और उनका व उनकी पत्नी का स्थानीय डॉ के माध्यम से घर पर स्वास्थ्य परीक्षण भी कराया था । आज उनकी मृत्यु पर थानाध्यक्ष सन्तोष पैथवाल द्वारा भी दुख व्यक्त किया गया है |