प्रदेश में लगातार कुछ दिनों से कोरोना संक्रमण के कम मरीज मिलने से प्रदेश में राहत बनी हुई हैं। क्योंकि बीते कुछ दिन पूर्व जिस तरह से ज्यादा 7-8 हजार की संख्या में संक्रमित मरीज सामने आ रहे थे, उससे प्रदेश के लोगों में दहशत का माहौल बना हुआ था, लेकिन अब स्वस्थ मरीज ज्यादा और संक्रमित कम मिल रहे है। यह सभी लोगो के लिए अच्छी खबर है, लेकिन यह और अच्छी यब होगी जब कोरोना का संक्रमण राज्य से पूरी तरह से खत्म हो जाएगा। इसलिए प्रदेशवासियों को चाहिए कि, सरकार के द्वारा जारी दिशा-निर्देशों का पालन करें और मास्क का उपयोग कर सोशल डिस्टेंसिंग का भी पालन करें। क्योंकि जागरूकता ही बचाव है।
इसी प्रकार आज पूरे प्रदेश भर में संक्रमित 3626 मरीज सामने आए है, जबकि 8731 मरीज स्वस्थ भी हुए है। वहीं दुख की बात यह है कि आज 70 लोगों की मौत हुई है।
यह है आज के ताजा आंकड़े
- अब तक प्रदेश में कुल संक्रमितों की संख्या 307566
- अब तक प्रदेश में स्वस्थ हुए 233266
- रिकवरी दर 75.84%
आज इन जिलों में मिले संक्रमित
- देहरादून में 699
- हरिद्वार में 535
- ऊधमसिंहनगर में 383
- नैनीताल में 555
- पौड़ी में 177
- टिहरी में 129
- अल्मोड़ा में 187
- उत्तरकाशी में 89
- चंपावत में 48
- रुद्रप्रयाग में 193
- बागेश्वर में 215
- चमोली में 238
- पिथौरागढ़ में 178