रुद्रपुर/ विशाल सक्सेना
देवभूमि एक पहल समिति की तरफ से कोविड-19 को देखते हुए एक मुहिम आज से चलाई गयी। जिसमें समिति का 101 पेड़ लगाने का लक्ष्य है, जिसकी शुरुआत आज रुद्रपुर स्थित गांधी मैदान से हुई इस मुहिम में काफी लोगों ने अपना साथ दिया।
जिस तरह इस महामारी में ऑक्सीजन की कमी का सामना करना पड़ रहा है अगर हर व्यक्ति अपने घर या आस पास पेड़ लगाते हैं तो हमारी आने वाली पीढ़ी को इस समस्या का सामना नहीं करना होगा।
चल रही महामारी में अधिक समस्या सिर्फ ऑक्सीजन की है जिससे कि हर व्यक्ति जूझ रहा है।
वही देवभूमि एक पहल समिति की अध्यक्ष कोमल शर्मा का कहना है कि, ऐसे नेक कार्य करते रहने चाहिए, अपने आस पास जितना हो सके पेड़ो को लगाएं और अपने ओर अपने आने वाली पीढ़ी को ऑक्सीजन जैसी किल्लत से बचाएं ।वही हम जरूरत मंदो तक भोजन,राशन पानी जैसी सामग्री जनता तक पहुंचा रहे हैं।