इंद्रजीत असवाल
पौड़ी गढ़वाल
लैंसडाउन |
ज़हरीखाल में माता मंगला और भोले जी महाराज के हंस फाउंडेशन के द्वारा दिए गए उपकरणों को ब्लॉक प्रमुख जह्रिखाल के द्वारा हॉस्पिटल, आशा , प्रधानो और पत्रकारों बांटे।
कोरोना महामारी के बढ़ते प्रकोप को देखते हुए जहां हर और लोगों को काफी दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है और लोगों की जिंदगी कठिन होती जा रही है चाहे वह राशन हो या बीमारी के उपकरण ।
ज़हरीखाल ब्लाक मुख्यालय में दीपक भंडारी ब्लाक प्रमुख के द्वारा हंस फाउंडेशन के सौजन्य से दिए गए। कोरोना उपकरण को वितरित किया गया । प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र ज़हरीखाल को ब्लॉक प्रमुख के माध्यम से दो ऑक्सीजन सिलेंडर, 50 पीपी किट, 10 थर्मल स्कैनर, 10 डिजिटल थर्मामीटर, 10 आक्सीमीटर, कोविड मेडिसिन किट 80 सहित मास्क और सेनेटाइजर को वितरित किया गया |
वहीं ब्लॉक मुख्यालय में आशाओं, प्रधानों और पत्रकारों को भी इस मौके पर डिजिटल थर्मामीटर, आक्सीमीटर, कोविड मेडिसिन किट सहित मास्क और सेनेटाइजर का वितरित किया गया |
इस मौके पर ब्लॉक प्रमुख दीपक भंडारी ने कहा कि, इस महामारी में माता मंगला और भोले जी महाराज के द्वारा जिस प्रकार लोगों की सहायता की जा रही है वह अतुलनीय है और महामारी के इस भयावह दौर में मानव सेवा ही परम धर्म का कार्य कर रही है |
मैं माता मंगला और भोले जी महाराज का धन्यवाद करता हूँ जिन्होंने इस मौके पर उत्तराखंड की जिम्मेदारी समझी और गाँव गाँव तक सहायता प्रदान की |
इस अवसर पर ग्राम प्रधान अरविन्द कुमार, सरिता देवी, मोनिका देवी, सुनील बौठियाल, नरेश प्रसाद, सूर्यदेव शाह, आशा कुसुम देवी, भारती देवी, रेनू देवी,उषा देवी, संगीता सहित अनेक लोग मौजूद रहे |