ईएसआई कोविड ऊधम सिंह नगर हॉस्पिटल में, डॉक्टर प्रतीक के नेतृत्व में उनकी टीम ने संगीत गायन के माध्यम से उपचार हेतु मरीजों को लाभ पहुंचाने का अभिनव प्रयोग कर रहे हैं ।
संगीत की मधुर जानकारी रखने वाले कोविड-19 वारियर्स मरीजों, के बीच जाकर ,मधुर ,गीत और संगीत प्रस्तुत कर उन्हें लाभ पहुंचा रहे हैं।
मधुर ,संगीत, गायन के माध्यम से उनको , मानसिक और आध्यात्मिक, शांति प्रदान करने के दृष्टिकोण से मरीजों में नए अभिनव प्रयोग भी करने शुरू कर दिए हैं।
जिससे उपचार पाने वाले मरीज अपने आप को आंतरिक रूप से स्वस्थ, व चिंता मुक्त महसूस करने लगे हैं और उन्हें मानसिक व आध्यात्मिक शांति का अनुभव हो रहा है।स्वास्थ्य के प्रति मरीजों का दृष्टिकोण की ओर बढ़ रहा है।
वह अपने भीतर नई आत्मीय शक्ति का संचार महसूस कर रहे हैं। अपने अंतर्मन में आध्यात्मिक और मानसिक शांति महसूस कर रहे हैं। कोविड-19 बीमारी से उबरने वाले मरीजों के बीच मधुर आवाज में हरि कीर्तन गायन करके उन को शांति प्रदान करने का प्रयास किया जा रहा है। ईश्वरीय शक्ति का आभास भी मिल रहा है।
पूरा विश्व पूरा ब्रह्मांड जानता है कि संगीत की अपनी एक अलग ही साधना होती है मां के आंचल में जब बच्चा थोड़ी देर के लिए भी लोरी सुन ले तो उसे नींद आ जाती है । डॉक्टर प्रतीक पाठक और उनकी टीम का यह संगीत ट्रीटमेंट दुखी और कष्ट से कराहते लोगों को राहत दे रहे हैं। लोगों में शक्ति का संचार भी हो रहा है ,परमपिता परमेश्वर उनके साथ खड़े हैं उनकी रक्षा कर रहे हैं उन को ताकत प्रदान कर रहे हैं और वह शीघ्र ही स्वस्थ होंगे, होकर घर जाएंगे अपने परिवार से मिलेंगे।
यह एक नया प्रयोग देखने को मिल रहा है जिससे कई मरीजों में शांति व सुकून का भाव दृष्टिगोचर होने लगाहै।
डॉक्टर प्रतीक और उनके टीम का यह संगीतमय यह प्रयोग कोविड-19 के ट्रीटमेंट के लिए बहुत ही उपयोगी सिद्ध होने वाला है।