स्टोरी(कमल जगाती, नैनीताल):-
उत्तराखंड के नैनीताल में व्यापारियों ने उनके हितों को देखे और सुने बगैर कोविड कर्फ्यू को एक सप्ताह और बढ़ाने का विरोध किया । तल्लीताल और मल्लीताल में व्यापारियों ने जोरदार विरोध कर एस.डी.एम.के माध्यम से मुख्यमंत्री को ज्ञापन भेजा ।
मल्लीताल के माँ नयना देवी व्यापार मंडल ने बड़ा बाजार में व्यापारियों के हितों की रक्षा के लिए प्रदर्शन कर सरकार से कुछ मांग की। इसके साथ ही तल्लीताल उद्योग व्यापार मंडल के पदाधिकारियों के नेतृत्व में गैर जरूरी वस्तुओं की दुकानों को राहत देने की मांग की ।
व्यापारिक संगठनों के आह्वान पर नैनीताल के एस.डी.एम.प्रतीक जैन तत्काल मल्लीताल और फिर तल्लीताल ज्ञापन लेने पहुंचे । दोनों व्यापार मंडलों का मकसद एक ही था । व्यापारियों की गैर आवश्यक दुकानों को भी खोलना और बिजली पानी समेत बैंक लोन इंटरैस्ट में राहत देना । व्यापारियों ने तल्लीताल के गांधी प्रतिमा प्रांगण में खड़े होकर सरकार की नीति बदलने के लिए जोरदार नारे लगाए । व्यापारियों ने बाजुओं में काले फीते बांधकर नाराजगी जताई है ।