दिनेशपुर। विशाल सक्सेना
हिमालयी पारिस्थितिकी और भूविज्ञान संस्था के माध्यम से कोरोना से जंग लड़ने के लिए क्षेत्रीय कोरोना वारियर्स को कोरोना किट वितरित किए।
(Uttarakhand news, Uttarakhand news in Hindi,Uttarakhand news hindi)
दिनेशपुर पीएचसी प्रभारी चिकित्सक डा प्रदीप पाण्डे तथा महिला कल्याण संस्था अध्यक्ष हीरा जंगपांगी ने ग्राम प्रधानों, तथा आशा, आंगनबाड़ी कार्यकर्ताओं, को मास्क, सेनेटाइजर ऑक्सीमीटर तथा थर्मल स्केनर बांटे।
हीरा जंगपांगी ने कहा कि, सक्षम लोगों को कोरोना महामारी में गरीब और असहाय लोगों की मदद के लिये आगे आना चाहिए। ऐसे समय में गरीब लोगों की सहायता करना सबसे बड़ा मानव धर्म है।
(Uttarakhand hindi news,Latest Uttarakhand news, उत्तराखंड समाचार)
इस मौके पर प्रभारी चिकित्सक डा प्रदीप पाण्डे, फार्मासिस्ट कुसुमलता मर्तोलिया, महिला कल्याण संस्था अध्यक्ष हीरा जंगपांगी,चन्दननगर ग्राम प्रधान विकास सरकार, खटोला ग्राम प्रधान मुकेश कुमार समेत दर्जनों मौजूद रहे।