विरेन्द्र सिंह रावत उत्तराखंड के प्रसिद्ध पूर्व फुटबाल खिलाडी, नेशनल कोच क्लास वन रेफरी देहरादून फुटबाल एकेडमी ( डी एफ ए ) के संस्थापक अध्यक्ष / हेड कोच को राष्ट्रीय समाज सेवा रत्न अवार्ड 2021 खेल के उचित विकास के लिए मिला।
देहरादून फुटबाल एकेडमी के संस्थापक अध्यक्ष / हेड कोच विरेन्द्र सिंह रावत को द ग्लोबल ह्यूमन राइट फाउंडेशन दिल्ली सरकार, भारत के डॉ हेमा रविशंकर वॉइस चांसलर लंदन, रवि के एस नारायन नेशनल प्रेजिडेंट, डॉ के आर अरुणाचलम प्रेजिडेंट मलेशिया और दिव्या कृष्णमूर्ति प्रोग्रमिंग हेड श्रीलंका के द्वारा हस्ताक्षरीत प्रणाम पत्र,मोमेंटो और मैडल कोरियर के द्वारा भेजा गया ।
विरेन्द्र सिंह रावत को देहरादून फुटबाल ऐकडमी के कार्यलय अपर नथनपुर इंद्र प्रस्थ कलोनी लेन नंबर 24 सी में प्रेस वार्ता के दौरान पूर्व आई एस श्री एस एस पांगती जी, प्रसिद्ध एक्टर डांसर राघव जुयाल के पिताजी दीपक जुयाल, यू के डी के महिला प्रकोष्ठ केंद्रीय अध्यक्ष प्रमिला रावत, केंद्रीय मिडिया प्रवक्ता शिव प्रसाद सेमवाल, उत्तराखंड ज़िला सयोंजक सुमेश बुढ़ाकोटी, सीनियर केंद्रीय मिडिया प्रवक्ता शांति प्रसाद भट्ट अपना परिवार के अध्यक्ष पुरुषोतम भट्ट, गढ़वाल पोस्ट के चीफ एडिटर सतीश शर्मा,केंद्रीय संगठन मंत्री संजय बहुगुणा और जिला अध्यक्ष युवा प्रकोष्ठ सीमा रावत आदि के द्वारा सम्मानित किया ।
देहरादून फुटबाल ऐकडमी को 10 साल हो गए है ।खुद विरेन्द्र सिंह रावत 22 साल से खेल के क्षेत्र में 26945 निर्धन और हर जाति के बालको और बालिकाओं को कोचिंग खिलाड़ी , कोच और रेफरी को देकर नेशनल इंटरनेशनल, सरकारी गैर सरकारी विभाग , गढ़वाल राइफल्स, कुमाऊं रेजिमेंट, गोरखा राइफल्स, एयर फ़ोर्स, बी ई जी रुड़की, एफ सी आई, ऑ एन जी सी, ऑडिट, इनकम टेक्स, बैंक, सरकारी और गैर सरकारी स्कूल आदि का उज्जवल भविष्य बनाया है।
रावत ने खेल के साथ साथ सरकार को समय समय पर खेल नीति और कई महत्वपूर्ण सुझाव दिए है ।रावत ने देहरादून फुटबाल एकेडमी के 295 खिलाड़ियों की कोरोना के दौरान पिछले साल 2020 मे 8 महीने की फीस माफ की थी और 2021 मे फरवरी से जुलाई 6 माह की फीस माफ की।
ज़ब तक खिलाड़ियों के हित के लिए खेल नीति नहीं बनती रावत का संघर्ष जारी रहेगा और अंतिम सांस तक खिलाड़ियों को कोचिंग देता रहूँगा।
खिलाड़ियों के उचित भविष्य के लिए राजनीति मे मजबूरन आना पड़ा और उत्तराखंड की क्षेत्रीय पार्टी उत्तराखंड क्रांति दल का दामन 4 माह पूर्व था। जिससे की साफ सुथरी राजनीति कर उत्तराखंड की मूल सुविधा के लिए संघर्ष कर सकूँ जिसमे बेरोजगारी, शिक्षा, चिकित्सा, पलायन, बिजली पानी आदि दिला सके।
रावत ने खेल के विकास के लिए नौकरी छोड़ी, कर्ज लिया, जमीन बेचीं, जेल गया, शोषण सहा,15 बार घायल हुवा तब जाकर रावत को देश के 15 राज्यों से 7 इंटरनेशनल,24 नेशनल और 21 स्टेट अवार्ड से सम्मानित किया गया है ।ये सारे अवार्ड हमारे राज्य और भारत देश के खिलाड़ियों के लिए समर्पित है।