हिंम फाउंडेशन हरेला पर्व को एक अवसर के रूप में जनपद टिहरी झील के आसपास निवासरत समुदाय के साथ मिलकर प्रायोगिक तौर पर झील से सटे ग्राम पंचायतों /गांवों कस्बों /में वृहद स्तर पर पर्यावरण संरक्षित व आजीविका हेतु जन जागरूकता के साथ-साथ फलदार छायादार वृक्षारोपण कार्यक्रम का आयोजन कर रहा है।
प्रदेश में 16 जुलाई प्रतिवर्ष हरेला पर्व के रूप में मनाया जाता है।पर्यावरण संरक्षित व आजीविका हेतु जन जागरूकता के साथ-साथ फलदार छायादार वृक्षारोपण कार्यक्रम का आयोजन कर रहा है।
हिम फाउंडेशन का मुख्य उद्देश्य पर्यावरण के साथ-साथ भविष्य में पूरे क्षेत्र में रोजगार व पर्यटन व्यक्तिगत अपार संभावनाओं हेतु पहुंच बनाई जा सके।
इस कार्यक्रम को हिम फाउंडेशन द्वारा दिनांक 16 जुलाई 2021 से सुमन दिवस 26 जुलाई 2021 तक चलाए जाने की योजना हैं।
हिम फाउंडेशन ने इस कार्यक्रम में जनपद में जन सहभागिता के माध्यम से समस्त सरकारी व गैर सरकारी संगठनों एवं जनप्रतिनिधियों की सक्रिय भागीदारी की अपील करती है।
साथ ही हिम फाउंडेशन अपील की है कि, आप भी अपने स्तर से किसी न किसी रूप में इस अभियान को हरेला पर्व के मूल भावना के अनुरूप उत्तराखंड को स्वच्छ एवं सुंदर पर्यावरण पर्यटन तथा रोजगार हेतु अपना अमूल्य सहयोग प्रदान करेंगे।