स्टोरी(कमल जगाती, नैनीताल):-
उत्तराखंड के नैनीताल की मॉल रोड में अब आप पारंपरिक पैडल रिक्शों की जगह नए जमाने के ई रिक्शा में सफर कर सकेंगे । यहां आज नगर पालिका ने पांच ई रिक्शों को जनता के ट्रांसपोर्ट के लिए लगाया ।
नैनीताल में वर्ष 1952 में मॉल रोड पर पैडल रिक्शे चलने शुरू हुए थे । ये रिक्शे, तल्लीताल रिक्शा स्टैंड से मल्लीताल रिक्शा स्टैंड तक झीएल के किनारे किनारे चलते हैं । अब 1952 से चलता आ रहा एक दौर आधुनिकता की दौड़ मे पीछे रह गया। पैडल रिक्शा पुलर कम या बूढ़े होने के कारण अब रिक्शा संचालन मुश्किलों के दौर से गुजर रहा है ।
बताया गया कि, कुछ समय पहले 84 रिक्शे चला करते थे जबकि आज 11 से 12 रिक्शे ही चल रहे हैं।
नगरपालिका अध्यक्ष सचिन नेगी ने बताया कि, आज से माल रॉड पर 5 ई-रिक्शे चलने की शुरुआत हुई है, जिसके सकारात्मक परिणाम मिलने पर इनकी संख्या बढ़ा दी जाएगी । कभी 25 रिक्शे एक साथ अप डाउन किया करते थे वहां आज कोरोना के बाद सिर्फ कुछ ही रिक्शे चल रहे हैं।
बताया गया कि, इन ई रिक्शों के चालक वही लोग रहेंगे जो पहले रिक्शा चलाया करते थे । उन सभी को ट्रायल के वक़्त ट्रेनिंग दी गयी थी। वर्ष 1952 से निरंतर चल रहे इन पैडल रिकशो की संख्या राज्यपाल, कमिश्नर ने बड़ाई तो कभी उच्च न्यायालय के आदेश के बाद कुछ पैडल रिक्शो को चलाया गया । तो कभी कमिश्नर द्वारा इनकी संख्या बढाई गयी वही आज इनकी प्राथमिकता कम होती दिख रही हैं ।
रिक्शा चालक मालिक एसोशिएशन को इसकी देख रेख का जिम्मा नगरपालिका द्वारा दिया गया है। ये यूनियन सभी खर्च आदि काटकर शुद्ध आय रिक्शा मालिकों तक पहुंचाता है । आज इसकी शुरुवात से एक नए दौर की शुरुवात हुई है ।