रिपोर्ट-हनीफ रजा
खटीमा के पनिया चौराहे पर मुख्यमंत्री श्री पुष्कर सिंह धामी जी का स्वागत समारोह मनाया गया ।
जिसमें मुख्यमंत्री को फूल माला अर्पित करते हुए अभिनन्दन किया, साथ ही ढोल बाजा का साथ नृत्य का भी आयोजन कर मुख्यमंत्री जी का स्वागत किया। जिसमें , बढ़िया चंदेली भरी और समस्त गांव से आए हुए लोगों ने धामी जी का जोरदार स्वागत किया ।
मुख्यमंत्री के प्रथम आगमन पर समस्त ग्राम वासियों ने टोल टैक्स बैरियर रैली आरम्भ की। लोगों के अंदर एक नई खुशी की लहर का समावेश था।
अपने विधायक को मुख्यमंत्री का पद मिलने से खटीमावासी अति उत्साहित नजर आए।क्षेत्रीय विधायक को मुख्यमंत्री के रूप में देख सारे जनता में एक खुशी की लहर जाग उठी और सब को फूल माला और जय जयकार करके उनका सम्मान किया, आदर किया।
खटीमा में सबसे बड़ी खुशी की लहर यह देखने को मिली जिसमें इस प्रोग्राम का आयोजन कराने में गुल खेड़ा के ग्राम प्रधान दिनेश कुमार राजनाथ सिंह लीलावती मनोज राणा सरदार चीमा रुस्तम राणा भंडारी जी प्यारेलाल सिंह चिंटू राणा मोहनी पोखरिया शांति देवी और हजारों ग्राम वासियों ने मिलकर माननीय मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी जी का स्वागत किया।