स्टोरी(कमल जगाती, नैनीताल) :-
दिल्ली से नैनीताल घुमाने के नाम पर पत्नी को लेकर आए हत्यारे पति राजेश की निशानदेही पर आज पत्नी बबीता का शव दिल्ली और नैनीताल पुलिस ने बरामद कर लिया है ।
सितारगंज निवासी पति ने दिल्ली में युवती से शादी की और रिश्ते खराब होने पर उसे नैनीताल मार्ग के सुनसान क्षेत्र में ठिकाने लगा दिया । पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पंचनामा भरा और शव को पोस्टमोर्टम के लिए भेज दिया ।
दिल्ली में द्वारिका के डार्बी थाने में बीती 15 जुलाई को बबीता की माँ ने उसकी गुमशुदगी लिखाई थी । बबीता के दिल्ली में आनंद नगर निवासी पति राजेश राय को पुलिस ने गाजियाबाद से हिरासत में लेकर पूछताछ की, जिसके बाद दिल्ली पुलिस को घटना की जानकारी मिली ।
राजेश राय इनदिनों उत्तराखंड में यू.एस.नगर जिले के शक्ति फार्म में रह रहा था । दिल्ली पुलिस ने बबीता की गुमशुदगी के बारे में राजेश से कड़ाई से पूछताछ की तो राजेश ने बताया कि उसकी बबीता से किसी बात को लेकर कहा सुनी हो गई ।
बबीता और उसकी माँ राजेश को दबाने की कोशिश करते रहते थे । इस बात से नाराज होकर वो साजिशन बबीता को घूमाने के बहाने नैनीताल लाया और वापस पैदल लौटने का बहाना बनाकर उसके साथ हल्द्वानी रोड में रिया गांव पहुंचा । राजेश ने बबीता को रास्ते में गला दबाकर ठिकाने लगा दिया ।
राजेश ने बबीता को जंगल मे घांस और ईंट से छुपा दिया । दिल्ली पुलिस राजेश को लेकर नैनीताल रोड में नयना गांव के समीप रिया गांव पहुंची। राजेश की निशानदेही के बाद बबीता का सड़ा गला हुआ शव रिया गांव के मार्ग में एक कलमट के नीचे से निकाला गया । इस मौके पर दिल्ली पुलिस के आग्रह पर नैनीताल पुलिस भी मौजूद रही ।