आज चमियाला बाजार बंद है। बाजार में एक वयोवृद्ध व्यापारी की देहांत के बाद व्यापार मंडल द्वारा बाजार बंद का आव्हान किया गया ।
जिस पर अमल करते हुए व्यापारी भाईयो ने अपने व्यापारिक प्रतिष्ठान बंद रखे।आज बाजार में पहली बार यह देखने को मिला की लगभग पूरा बाजार बंद है।मेडिकल की कुछ दुकानों को छोड़कर बाकी सभी प्रतिष्ठान आज बंद दिखाये दिए।
नगर पंचायत चमियाला के सभासद पूरब सिंह नेगी जी ने बताया कि बाजार में वयोवृद्ध व्यापारी शिव सिंह चौहान का आज देहांत होने के कारण आज चमियाला बाजार को बंद रखा गया है।
उन्होंने ये भी बताया कि आज व्यापारी भाइयो ने एकता दिखाई है , इससे पहले यह देखा जाता था कि बन्द के बावजूद कभी बड़ा व्यापारी, कोई छोटा व्यापारी अपना दुकान मनमर्जी से खोल देता था लेकिन आज ऐसा नहीं है।
व्यापारी भाइयो ने एकता दिखाई है और यह इसलिए संभव हो पाया है कि व्यापारी भाइयो द्वारा एक व्हाट्सअप ग्रुप बनाया गया है जिसमे जो भी व्यापारी भाई अपना प्रतिष्ठान खोल रहा है उसकी फोटो डाली जा रही है।
अब कुछ शर्म के मारे भी व्यापारी भाई बंद की अवहेलना नहीं कर पा रहे है।और इससे व्यापारी भाइयो को एकता मिल रही है।यह बाजार बंद वयोवृद्ध व्यापारी को एक श्रद्धांजलि के लिए है।
व्यापार मंडल चमियाला द्वारा यह नियम बनाया गया है कि जब भी किसी व्यापारी भाई के साथ ऐसी घटना घटती है तो उसके लिए बाजार को बंद रखा जाता है।