रिपोर्ट /मनोज नोडियल
कोटद्वार।
पुरानी पेंशन बहाली के लिए सँघर्ष को मजबूती देने के लिए ने राष्ट्रीय पुरानी पेंशन बहाली सँयुक्त मोर्चा उत्तराखण्ड ने जनपद चमोली से शिक्षा विभाग से अवधेश सेमवाल को राष्ट्रीय पुरानी पेंशन बहाली संयुक्त मोर्चा (NOPRUF) के प्रान्तीय आई टी सेल का दायित्व दिया है।
जिस के लिए प्रदेश महासचिव सीताराम पोखरियाल व मोर्चे के पदाधिकारियों ने नवनियुक्त पदाधिकारी को शुभकामनाएँ प्रेषित की हैं।
प्रदेश महासचिव सीताराम पोखरियाल कहा कि संयुक्त मोर्चा पुरानी पेंशन बहाली की इस लड़ाई में प्रत्येक अधिकारी कर्मचारी संघ का आह्वान कर रहा है।
पुरानी पेंशन को आवाज़ को मजबूती से उठाने के लिए आज सशक्त कार्मिकों की आवश्यकता है । आशा है अवधेश सेमवाल जी के दायित्व निर्वहन से यह लड़ाई अधिक मजबूत होगी।
प्रदेश अध्यक्ष अनिल बडोनी ने कहा कि पुरानी पेंशन बहाली के लिए लगातार युवा कार्मिक भी जुड़ रहे हैं, जिससे पुरानी पेंशन बहाली के सँघर्ष को मजबूती प्राप्त होगी। उन्होंने अवधेश सेमवाल को प्रान्तीय आईटी सेल प्रमुख पद पर मनोनित होने पर बधाई दी।
नवनियुक्त पदाधिकारी अवधेश सेमवाल ने कहा कि राष्ट्रीय नेतृत्व और प्रान्तीय नेतृत्व द्वारा उन भरोसा जताया जाना उनके लिए गौरव की बात है , पुरानी पेंशन की मांग कर्मचारियों की एक वाजिब माँग है जिसके लिए जिम्मेदारी लेना मेरा सौभाग्य है।
राष्ट्रीय अध्यक्ष बी पी सिंह रावत ही एकमात्र ऐसे पेंशन बहाली के नेता है, जिनका कोई राजनीतिक उद्देश्य नही है उनके नेतृत्व में सन्युक्त मोर्चा मजबूती से कार्य करते हुए प्रत्येक कर्मचारी को जागरूक कर रहा है।
लगातार कई कार्यक्रमो के माध्यम से लाखों पेंशन आच्छादित कर्मचारियों को जागरूक करते हुए राज्य में आज पुरानी पेंशन बहाली की मांग को मजबूती से उठा रहा है ।मैं सभी को विश्वास दिलाता हूं कि मोर्चे द्वारा दिए गए दायित्व पर मैं पूरी ईमानदारी से खरा उतरने का प्रयास करूंगा। हम सब मिलकर संयुक्त मोर्चे के माध्यम से इस लड़ाई को अवश्य निर्णायक बनाएंगे।