रिपोर्ट /बिजेंद्र सिंह राणा
प्रदेश में शिक्षा के क्षेत्र में मील का पत्थर साबित हो रही दून यूनिवर्सिटी दिन प्रतिदिन नये कीर्तिमान स्थापित कर रही है। यूनिवर्सिटी की पहली महिला कुलपति एवं प्रदेश की पहली महिला कुलपति प्रो०सुरेखा डंगवाल के नेतृत्व में दून यूनिवर्सिटी चहुमुखी विकास की ओर अग्रसर है।
आपको बता दें कि आज दून यूनिवर्सिटी ने नया कीर्तिमान स्थापित किया। यूनिवर्सिट अंबेडकर चेयर प्राप्त करने में सफल रही ।
सामाजिक न्याय एवं अधिकारिता मंत्रालय भारत सरकार के अंतर्गत डॉक्टर बी आर अंबेडकर फाउंडेशन द्वारा पोषित दून विश्वविद्यालय देहरादून उत्तराखंड में डॉक्टर अंबेडकर चेयर की स्थापना की गईlदून यूनिवर्सिटी प्रदेश की पहली यूनिवर्सिटी है, जिसे यह गौरव प्राप्त हुआ।
इस अवसर पर राज्यपाल बेबी रानी मौर्य, मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी,निदेशक अंबेडकर फाउंडेशन डा०देवेंद्र प्रसाद माझी ,कैबिनेट मंत्री डॉक्टर धन सिंह रावत,धर्मपुर विधायक विनोद चमोली ने अपनी गरिमामय उपस्थिति दर्ज करवाई।
सभी मंचासीन अतिथिगणों ने विश्वविद्यालय ने इस उपलब्धि के लिए बधाई देते हुए अपने अपने विचार इस विषय पर रखें।
सामाजिक न्याय एवं अधिकारिता मंत्रालय भारत सरकार के अंतर्गत डॉक्टर बी आर अंबेडकर फाउंडेशन द्वारा पोषित दून विश्वविद्यालय देहरादून उत्तराखंड में डॉक्टर अंबेडकर चेयर की स्थापना की गई।
डॉक्टर बी आर अंबेडकर चेयर बाबा साहब के सिद्धांतों आदर्शों एवं जीवन दर्शन पर शोध कार्य संचालित करेगा, जिससे उत्तराखंड के अनुसूचित जातियों की महिलाओं, अनुसूचित जनजाति आदिवासियों एवं समाज के अन्य वंचित वर्गों के आर्थिक राजनीतिक एवं सामाजिक सशक्तिकरण संभव हो सके।
डॉक्टर अंबेडकर चेयर के माध्यम से सामाजिक राजनीतिक, संवैधानिक शिक्षा, मानवाधिकार आदि विषयों पर विचार गोष्ठिया में कार्यशाला एवं लघु शोध संचालित एवं आयोजित किए जाएंगे। जिसमें समाज के वंचित वर्ग के युवाओं, महिलाओं की भागीदारी सुनिश्चित की जाएगी।