उत्तराखंड, ऊ सि नगर
किच्छा -दिलीप अरोरा
आज शहर के एक वार्ड के दर्जनों सदस्यों ने युवा व्यापार मंडल के नगर अध्यक्ष जगरूप सिंह गोल्डी के नेतृत्व में उप जिलाधिकारी नरेश दुर्गापाल को ज्ञापन सौपा गया। जिसमें कहा गया कि क्रय विक्रय समिति की दुकान डिपो धारक द्वारा अपनी मर्जी से दुकान खोली व बंद की जाती है उसका कोई समय निर्धारित नहीं है ।
पिछले माह शासन द्वारा चीनी का आवंटन की गयी थी , मगर उक्त दुकानदार ने चीनी का एक दाना भी नहीं बांटा, जिससे लोगों में आक्रोश है ।
एक तरफ सरकार तो लोगों को राहत पहुंचाने का कार्य करने का दावा करती है तो वहीं दूसरी ओर उन्हीं की द्वारा खोली हुई समितियां भ्रष्टाचार और जनता को परेशान करने का काम करती हैं।
इस पर जगरूप सिंह गोल्डी का कहना था कि, इस तरह के भ्रष्टाचार और इनकी मनमानी को बर्दाश्त नहीं किया जाएगा ।
अगर जल्द उक्त दुकानदार के खिलाफ कार्रवाई नहीं हुई तो उग्र आंदोलन छेड़ा जाएगा।
इस मौके पर वार्ड के राजू कश्यप अर्जुन कोली मनोज सक्सेना हिना सेन प्रवीण सेन संजय सक्सेना आदि लोग उपस्थित थे।
इस पर मामले की गंभीरता और जनता की समस्या को समझते हुए उप जिलाधिकारी नरेश दुर्गापाल ने तुरंत कार्यवाही करते हुए दुकान स्वामी के खिलाफ कड़ी कार्यवाही करते हुए तुरंत दुकान स्वामी को बदलने संबंधित समिति को आदेश भी दिया।