स्टोरी(कमल जगाती, नैनीताल):-
उत्तराखंड में खैरना के मंदिर में एक माँ अपने दो माह के लाडले को लावारिश हालत में छोड़कर कहीं चली गई। सुंदर मुस्कुराहट लिए इस बालक के माथे पर टीका भी लगा हुआ है । पुलिस ने नवजात को सुरक्षित चाइल्ड हैल्पलाइन के हवाले किया ।
नैनीताल जिले में रामगाढ़ के शालडी देवी मंदिर में एक बच्चे के अकेले रोने की आवाज से वहां मौजूद सभी लोग हैरान रह गए । मंदिर में मौजूद एक दूसरी महिला की नजर जब बच्चे पर पड़ी तो उसने इसकी सूचना स्थानीय लोगों को दी। सूचना पर पहुंची खैरना पुलिस ने चाइल्ड हैल्पलाइन की मदद से बच्चे को हल्द्वानी के सुशीला तिवारी अस्पताल भिजवाया। स्थानीय लोगों ने महिला की आसपास काफी देर तक खोजबीन की, लेकिन बच्चे की माँ मंदिर में नहीं मिली, तो घटना की सूचना खैरना चौकी पुलिस को दी गई । पुलिस मौके पर पहुंची और बच्चे को भवाली थाने ले गई। पुलिस अब नवजात के माता पिता की तलाश कर रही है।
सोमवार शाम लगभग तीन बजे सालणी देवी मंदिर के पीछे रामगाड़ में एक महिला दूध मूहे बच्चे को छोड़कर मौके से फरार हो गई। मंदिर में पूजा करने गई दीपा पांडे ने बच्चे को अकेला पड़ा देखा तो वो हैरान रह गई । मंदिर के आसपास बच्चे के परिजनों की काफी देर तक खोजबीन की गई लेकिन कोई नहीं मिला । रामगाढ क्षेत्र के स्थानीय दुकानदार के अनुसार, इस बच्चे को लाल रंग का सूट पहने एक महिला मंदिर में लेकर आई थी । काफी देर की छानबीन के बाद जब महिला नहीं मिली तो पुलिस बच्चे को भवाली थाने लेकर आई जहां से उसे हल्द्वानी चाइल्ड हैल्पलाइन के हवाले कर दिया गया है । पुलिस अब मामले की जांच में जुट गई है।