हमारे देश में अक्सर बेटियों के प्रति कुछ लोगों की सोच छोटी रहती है , चूला चौका करवाओ या जल्द से जल्द इनकी शादी करवाओ लेकिन आज देश की बेटियां साबित कर रही है कि वो किसी से कम नहीं । आज देश की बेटियां आसमान की बुलंदियों को छू रही है , ओलंपिक्स में मेडल ला रही है, अपने हर एक टैलेंट को लोगों के सामने पेश कर रही है ।
ऐसे में उत्तराखण्ड की बेटियां भी किसी से कम नहीं, उत्तराखंड से बाहर भी अपनी हर एक कला का प्रर्दशन कर रही है ।
जब बात उत्तराखण्ड की बेटियों के बारे में हो रही है तो कविता जोशी का नाम कैसे भूल सकते है l जो आज की तारीख़ में हरियाणा इंडस्ट्री की नंबर 1 अभिनेत्री और मॉडल है। कविता अयोध्या में रामलीला में सीता का किरदार कर चुकी है l
इसके इलावा ये हमेशा नाटकों और हरियाणवी गानों में अभिनय करके हमेशा चर्चाओं में रहती है । कविता जोशी हमेशा उत्तर कुमार के साथ नजर आती है l उत्तर कुमार हरियाणा इंडस्ट्री का जाना माना नाम है जिन्हे धाकड़ छोरा कहते है और दूसरी तरफ मुजफ्फरनगर ने वरिष्ठ पत्रकार और बेहतरीन कलाकार है। इन तीनों की जोड़ी हमेशा कमाल करती है।
देखिये इंटरव्यू :
एक बार फिर से उत्तराखण्ड की बेटी अपनी फिल्म आशा से सोशल मीडिया पर सुर्खियां बटोर रही है। जी हाँ इन दिनों सोशल मीडिया पर हरियाणवी फिल्म बड़ा धमाल मचा रही है। मात्र 2 हफ्तों में करोड़ों व्यूज बटौर रही है ।
राजा लक्ष्मी बैनर से रिलीज़ हुए यह फिल्म एक सामाजिक मुद्दे के ऊपर बनी है। जिसमे दिखाया गया है कि लड़कियों को आज भी ना सिर्फ घर के बाहर बल्कि घरों के अंदर भी घुट घुट कर जीना पड़ता है। ये फिल्म एक लड़की के ऊपर किस तरह से अत्याचार होते है और किस तरह लड़की का लाचार बाप सब कुछ जानते हुए भी चुप रहता है ।
इस फिल्म में बाप का किरदार विकास बालियान ने निभाया है जिन्होंने अपने अभिनय से इस फिल्म में जान फूंक दी । इस फिल्म को प्रोड्यूस किया है उत्तर कुमार ने और इस बेहतरीन फिल्म को दिनेश चौधरी और राजेश ने लिखा है ।
आशा मूवी की तारीफ हर जगह हो रही है , सामाजिक मुद्दे के साथ साथ ये फिल्म लोगों को काफी जागरूक भी कर रही है आप जरूर इस फिल्म देखे इस फिल्म को कविता जोशी के यूट्यूब चैनल पर देख सकते है