स्टोरी(कमल जगाती, नैनीताल):-
उत्तराखंड भाजपा के प्रदेश प्रभारी दुष्यंत कुमार गौतम ने नैनीताल पहुंचकर कहा कि राज्य बनने के बाद यहां के बुद्धिजीवी भ्रष्टाचार से थे लेकिन उनकी सरकार ने भ्रष्टाचार हटाकर खुशहाली लाने की चुनौतियों को स्वीकार किया है ।
आप पार्टी से आगामी चुनाव में चुनौती पर बोलते हुए उन्होंने कहा कि, दिल्ली सरकार हर मोर्चे पर डूब चुकी है और जनता सब जानती है, क्योंकि दिल्ली यहां से दूर नहीं है ।
रविवार दोपहर उत्तराखंड भाजपा के प्रभारी दुष्यंत कुमार गौतम नैनीताल पहुंचे जहां उनका कार्यकर्ताओं ने जोरदार स्वागत किया ।
नैनीताल क्लब में हुए इस कार्यक्रम में भाजपा कार्यकर्ताओं ने आतिशबाजी और ढोल नगाड़े बजाए । प्रभारी ने भाजपा कार्यकर्ता के साथ संवाद किया। भाजपा प्रभारी दुष्यंत कुमार गौतम ने आने वाले चुनाव को लेकर कार्यकर्ताओं के साथ रणनीति बनाई सरकार की योजनाओं को जन जान तक पहुंचने की टिप्स दी।
उन्होंने कहा कि जिस तरह से पिछले चुनाव में उन्होंने हरीश रावत को बड़ी चुनौती माना और वो दोनों चुनाव हार गए ,उसी तरह से इस बार भी भाजपा के लिए कहीं कोई चुनौती नहीं है ।
कहा कि जिस तरह से आप पार्टी दिल्ली में जनता के काम करने में विफल रही है चारों तरफ दिल्ली डूबी हुई दिखाई दे रही है, वहीं भाजपा मोदी सरकार की नीतियों को जन जन तक पहुंचा रही है ताकि आने वाले चुनाव में इसका लाभ मिल सके ।