स्टोरी(कमल जगाती, नैनीताल):-
उत्तराखंड के नैनीताल में पहाड़ी से गिरे मलुवे से टकराकर गंभीर रूप से घायल मोटर साइकिल चालक को तल्लीताल पुलिस ने अस्पताल पहुंचाया ।
रविवार रात तल्लीताल पुलिस को सूचना मिली कि हल्द्वानी रोड में हनुमान गढ़ मंदिर के पास एक मोटर साइकिल चालक पहाड़ी से गिरे मलुवे से टकराकर अचानक गिर गया । मोटर साइकिल संख्या यू.के.04 पी 3013 के चालक का हाथ टूटने का अंदेशा लग रहा था, जिससे वो मोटर साइकिल चलाने में असमर्थ था ।
राहगीरों ने इसकी सूचना तालितल पुलिस को दी जिसके बाद पुलिस की चीता मोबाइल को सूचित किया गया । चीता मोबाइल लेकर कॉन्स्टेबल राणा मौके पर पहुंचे । हनुमान गढ़ से 20 मीटर दूर मोटर साइकिल और उसपर सवार मल्लीताल बाजार निवासी पुनीत साह पड़े हुए मिले । चीता मोबाइल ने 108 एम्ब्युलेंस को फोन कर बुलाया और युवक को मल्लीताल के बी.डी.पाण्डे अस्पताल पहुंचाया ।