स्टोरी(कमल जगाती, नैनीताल):-
उत्तराखंड के बागेश्वर में अवैध रूप से शिकार करने गए दो दोस्तों के हाथों अपने 35 वर्षीय तीसरे दोस्त की हत्या हो गई । पुलिस ने शिकायत के बाद दो दोस्तों के खिलाफ हत्या का मुकदमा दर्ज कर दोनों को गिरफ्तार कर लिया है ।
बागेश्वर जिले में कांडा तहसील की एक सनसनीखेज घटना सामने आई है । यहां जंगल में शिकार करने गए तीन युवाओं में से एक कि गोली लगने से मौत हो गई है ।
जानकारी के अनुसार कांडा निवासी 35 वर्षीय रविन्द्र सिंह और उसके दो दोस्त भद्रकाली कपूरी जंगल में नदी किनारे शिकार की तलाश में पहुंचे थे । घने जंगल में गुलदार, घुरड़ काकड़, सौल, जंगली सूकर, भालू आदि का वास है । तीनों युवक गांव के ही एक वृद्ध से बंदूक मांगकर जंगल गए थे ।
कास्तकारी और छोटे मोटे काम करके गुजारा करने वाले तीनों युवक अक्सर वृद्ध से बंदूक लेकर जंगल जाया करते थे । आज जब रविन्द्र के दोनों दोस्त घर लौटे तो उनके साथ रविन्द्र का शव था ।
उन्होंने बताया कि गलती से अचानक गोली चलने से रविन्द्र की छाती में गोली लग गई, जिससे उसकी मौके पर ही मौत हो गई । दोनों युवकों के अलग अलग बयानों के कारण परिजनों को शक हुआ तो रविन्द्र के चाचा ने रविवार देर रात कांडा थाने में दोनों के खिलाफ हत्या का मुकदमा दर्ज करा दिया । पुलिस ने शव को कब्जे में लिया और न्यायिक कार्यवाही शुरू करते हुए दोनों दोस्तों को गिरफ्तार कर लिया ।
कांडा के सी.ओ.ने बाताया की मामले में पुलिस हर एंगल से जांच कर रही है, मामले में किसी भी व्यक्ति का नाम जाँच के दौरान सामने आता है तो पुलिस कानूनी कार्यवाही अमल में लाई जायेगी। अपने बेटे की लाइसेंसी बंदूक देने वाले वृद्ध के खिलाफ भी लाइसेंस निरस्तीकरण और कानूनी कार्यवाही की तैयारी चल रही है ।