सतपुली :
वैसे तो पहाड़ो में सड़कों के हालत किसे से छुपे नही है, आये दिन इन खराब सड़कों की वजह से दुर्घटनाएं होती रहती है।दुर्घटना के बाद कुछ दिन के लिए विभागीय मंत्री व शासन प्रशासन विभाग को सड़क सुधारने के आदेश देते हैं पर सड़के तब भी नही सुधरती ।
आज हम आपको उस सड़क को दिखा रहे हैं जो दो विधानसभाओं की है और यहाँ के हुक्मरानों का परिचय भी आपको देते हैं ।
एक चौबट्टाखाल के विधायक व प्रदेश के पीडब्ल्यूडी व पर्यटन मंत्री सतपाल महाराज की जिनके अंडर में यहाँ के 7 ग्राम सभाएं आती है ।
दूसरे है लैंसडाउन विधानसभा के दिलीप सिंह रावत, जिन्हें सबसे ज्यादा सड़को पर कार्य करवाने का खिताब हासिल है उनके अन्डर में यहाँ की 3 ग्राम सभाएं आती है ।
ये सड़क पूर्व मुख्यमंत्री त्रिवेंद्र सिंह रावत के गांव खैरा सैन से कटती है ।पहला गांव गैड गाँव आता है जो चौबट्टाखाल में आता है उसके बाद पुंडीर गांव जो लैंसडाउन में आता है फिर चौबट्टाखाल शुरू हो जाता है ।
ओर लास्ट में फिर ये सड़क लैंसडाउन विधानसभा के चमेठा में मिलती है यहाँ से कोटद्वार रिखणीखाल आदि के लिए मार्ग मिलता है।जबकि इधर सतपुली से देवप्रयाग पौड़ी व अन्य मार्गो को जोड़ता है।
अब पते की बात ये है कि, जब खुद पर्यटन व पीडब्ल्यूडी मंत्री के इलाके की सड़कों के ये हाल है तो फिर बाकी जगहों के क्या होंगे ये आप सहज अंदाजा लगा सकते हैं।
इस सड़क के बारे में हमारे द्वारा पीडब्ल्यूडी मंत्री व यहाँ के विधायक सतपाल महाराज जी से पूछा गया तो उन्होंने कहा कि जल्द सड़क के खड्डे भरे जाएंगे , खड्डे तो भरे गए पर मिट्टी से ।
ओर अब आगे विधानसभा चुनाव आने वाले हैं जनता आगे सड़क को लेकर वोट बहिष्कार कर सकती है।