स्टोरी(कमल जगाती, नैनीताल):-
उत्तराखंड में नैनीताल से चंद किलोमीटर दूर ग्रामीणों के घर का मार्ग खस्ताहाल है, कीचड़ भरे इस मार्ग को बनाने में लगी केंद्रीय योजनाओं की लापरवाही के ख़िलाफ ग्रामीण ने सड़क में धान बो दिए ।
ग्रामीणों ने चेतावनी दी है कि अगर दो दिन में मार्ग वाहनों के चंलने लायक नहीं हुआ तो वो नैनीताल में धरना प्रदर्शन करेंगे ।
नैनीताल शहर से महज 10 किलोमीटर दूर देवीधूरा बेल बसानी मार्ग को केंद्र की प्रधानमंत्री ग्रामीण सड़क योजना(पी.एम.जी.एस.वाई.)योजना के अंतर्गत बनाया जा रहा है । निर्माणाधीन देवीधूरा से बेल बसानी मोटरमार्ग की खस्ताहाल हालत में सुधार नहीं होने पर अब ग्रामीण नाराज हो गए हैं। मोटर मार्ग की परेशानी देखकर ग्रामीणों ने आंदोलन शुरू कर दिया है। बृहस्पतिवार को ग्रामीणों ने देवीधूरा में कीचड़ भरी सड़क में धान लगाकर अपना विरोध जताया। मार्ग खराब होने के लम्बे समय बाद भी विभागीय अधिकारियों के झूठे आश्वासनों से लोग परेशान हो गए हैं। गुरुवार को ज्येष्ठ ब्लॉक प्रमुख हिमांशु पांडे और ग्राम प्रधान धर्मेंद्र रावत के नेतृत्व में ग्रामीणों ने पी.एम.जी.एस.वाई.के खिलाफ मोर्चा खोल दिया। ग्रामीणों ने सड़क के कीचड़ में धान लगाकर विरोध प्रदर्शन शुरू कर दिया। इस दौरान ग्रामीणों ने पी.एम.जी.एस.वाई.के अधिकारियों के खिलाफ जमकर नारेबाजी की। इस दौरान ग्रामीणों ने चेतावनी दी है कि दो दिन के भीतर अगर सड़क वाहन चलाने लायक नहीं हुई तो वो जिला मुख्यालय में धरने पर बैठ जाएंगे।