इंद्रजीत असवाल
पौड़ी गढ़वाल
पौड़ी :
आये दिन भाजपा नेताओ पर महिला उत्तपीड़न व अश्लीलता के आरोप लग रहे हैं , लेकिन उसके बाद भी इनपर कोई कार्यवाही नहीं होती शायद इसलिये कि उनके पास सत्ता है और जिसके पास सत्ता होती है वो कुछ भी कर सकता है नियम कानून तो गरीब लाचार लोगो के लिए होते हैं ।
आज जो मामला हम आपको बता रहे हैं वो उत्तराखंड के जनपद पौड़ी गढ़वाल का है जहाँ पर नगर पालिका अध्यक्ष यशपाल बेनाम पर उनकी ही सभासद अनीता रावत ने गंभीर आरोप लगाए हैं व इस मामले में मुख्यमंत्री को भी पत्र लिखा है ।
अनीता रावत का कहना है कि उनके द्वारा लगातार नगर पालिका अध्यक्ष यशपाल बेनाम के जन विरोधी नियम विरुद्ध कार्यो का प्रजातांत्रिक रूप से विरोध किया जाता रहा है ओर इस मामले को सोशल मीडिया के माध्यम से जनता को अवगत कराया जाता है ।
जिसके कारण नगर पालिका अध्यक्ष यशपाल बेनाम द्वारा सभासद अनीता रावत को तंग ,परेशान व मानसिक रूप से प्रताड़ित किया जा रहा है।
अनीता रावत द्वारा नगर पालिका अध्यक्ष द्वारा मनमाने ढंग से कार्य अपर बाजार स्थिति सार्वजनिक वाहन पार्किंग ,हैरिटेज स्ट्रीट प्लान में ब्यू पॉइंट को एक अवैध रेस्टोरेंट बनाये जाने का विरोध किया जा रहा है। अनीता रावत द्वारा इस प्रकरण को सोशल मीडिया पर उछाला गया था लेकिन नगर पालिका अध्यक्ष द्वारा जबरन इस पोस्ट को हटवाया गया।
इस संबंध में अनीता रावत 28 अगस्त 2021 को नगर पालिका अध्यक्ष के कक्ष में गई । जहाँ पर पहले से ही 2 सभासद व नगर पालिका के कर्मचारी व अन्य लोग मौजूद थे।
इसकी मौजूदगी में बिगड़ैल नगर पालिका अध्यक्ष द्वारा अनीता रावत के साथ अभद्र व्यवहार किया गया व व्यंगात्मक टिप्पणी, अभद्र मुद्राएं बनाकर उनकी बेज्जती कर कक्ष से बाहर निकालने की धमकी देकर कहा कि पुलिस के माध्यम से उनको बन्द करा सकता है ।
अनीता रावत ने कहा कि उनको एवम उनके परिवार को यशपाल बेमाम से खतरा है यदि उनको कोई भी क्षति पहुचती है तो इसके जिम्मेदार यशपाल बेनाम होंगे।
आपको बता दें कि यशपाल बेनाम पहले भी कई आरोप लगे हैं व किसी मामले में इनकी वित्तीय पावर भी छीन ली गई थी परन्तु भाजपा नेता होने के कारण वित्तीय सहायता बिना जांच के ही शुरू हो गई।