B कैटेगरी पुलों के सेफ्टी सर्वे करने के लिए शासन ने टीम का गठन किया हैं जो अगले 2 महीने में सरकार को रिपोर्ट देंगी की B कैटेगरी के पुलों के क्या हालत हैं।उत्तराखंड में कुल 1321 पुल है जिसमें से 664 पुल B कैटेगरी के हैं।
बता दें कि उत्तराखंड में हो रही लगातार बारिश से सब कुछ अस्त व्यस्त हो चुका हैं । सड़के पुल टूट रहें हैं। जिसे देखते हुए सरकार ने सर्वे टीम का गठन किया हैं ।
प्रमुख सचिव पीडब्ल्यूडी आरके सुधांशु ने जानकारी दी कि शासन ने 664 पुल जो B कैटेगरी के है उनके क्या स्थिति है, कैसी उनकी हालत है, उस पर जांच के लिए एक टीम का गठन किया गया है जो शासन को जल्द रिपोर्ट सौपेंगी और रिपोर्ट के मुताबिक यह तय किया जाएगा कि उन पुलों की का क्या करना है ।
साथ ही यह भी देखा जायेगा कि कितने पर तुरंत कार्रवाई करने की जरूरत है ।सुरक्षा की दृष्टि से शासन ने तय किया है कि सभी पुलों की जल्द से जल्द जांच की जाए और सेफ्टी मेजर तैयार किया जाए ।
यह भी रिपोर्ट दी जायेगी कि यह पुल सामान्य यातायात के लिए सुरक्षित है या नहीं। यदि पुल सुरक्षित नहीं हैं और उसे बंद किया जाता है तो इन पुलों के साथ ही वैकल्पिक रास्ते क्या होनी चाहिए ।