स्टोरी(कमल जगाती, नैनीताल):-
उत्तराखंड के भीमताल में बना टापू अक्वेरियम 2 वर्ष बाद पर्यटकों के लिए खोल दिया गया है । अब पर्यटक यहां कॉफी की चुस्की के साथ दुनियाभर की मछलियों को भी निहार सकेंगे ।
कोविड काल में पर्यटन गतिविधियों पर लगी रोक धीरे धीरे हटती जा रही है । ऐसे में प्रशासन ने नैनीताल जिले के भीमताल टापू में बने अक्वेरियम को पर्यटकों के लिए खोल दिया है ।
जिला विकास प्राधिकरण ने भीमताल झील में बने अक्वेरियम को 25 लाख रुपए की लीज पर दिया है । कोविड के चलते दो साल से अक्वेरियम का संचालन बन्द था, जिसके खुलने के बाद अब यहां आने वाले पर्यटक अक्वेरियम का आनंद उठा सकेंगे ।
इसके अलावा ठेकेदार ने टापू के लॉन में बैठकर कॉफी सर्व करने की व्यवस्था भी की है । ठेकेदारों को उम्मीद है कि इस नए कॉन्सेप्ट के साथ पर्यटकों की टापू में आवाजाही बढ़ेगी । उन्होंने अक्वेरियम में 40 से अधिक प्रजातियों की देशी विदेशी मछलियां रखी हैं।
अक्वेरियम में स्टार फिश, ऑस्कर, एलीगेटर, गोल्ड फिश, सकर फिश जैसी समुद्र में पाई जाने वाली कई प्रजातियों की मछलियां रखी हैं । पर्यटक इस अक्वेरियम में नाव के सहारे जा सकते हैं और इस टापू से चारों तरफ भीमताल झील को देखा जा सकता हैं।