देहरादून।
कोल्डड्रिंक में नशा पिलाकर 13 साल की किशोरी को कमरे में कैद कर उससे दुष्कर्म करने का मामला सामने आया है।
पटेलनगर कोतवाली पुलिस ने आरोपी युवक को गिरफ्तार कर उसका चालान कर दिया ।
आरोपित युवक की पहचान मोहित कुमार निवासी ग्राम मानकपुर आदमपुर झबरेड़ा जिला हरिद्वार के रूप में हुई है।
दिन प्रतिदिन उत्तराखंड में ऐसे दुष्कर्म के मामले लगातार बढ़ते जा रहे हैं। उत्तराखंड को देवभूमि नाम से जाना जाता है ऐसे में इस तरह के घिनौने अपराध यहां होना अपने आप में शर्मिंदा करने वाला है।
बीते रोज पटेलनगर कोतवाली पुलिस में एक महिला ने तहरीर दी कि उनके पड़ोस में एक युवक किराए पर रहता है।
16 सितंबर को आरोपी ने महिला की नाबालिग बेटी से कहा कि उसके पिता का एक्सींडेंट हो गया है। किशोरी को घटनास्थल पर ले जाने की बात कहकर वह अपने साथ उसे जबरदस्ती अपने कमरे में ले गया और कैद कर लिया। इस बीच आरोपी ने उसे कोल्डड्रिंक पिलाई और आरोपित ने किशोरी के साथ दुष्कर्म किया।
मुश्किल से किशोरी किसी तरह उसके चुंगल से छूटी और घर पहुंची। उसने अपनी मां को सारी बात बताई।
महिला की तहरीर पर पुलिस ने आरोपित युवक के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर लिया लेकिन तब तक आरोपी युवक फरार हो चुका था ।
पुलिस ने सीसीटीवी कैमरे व मोबाइल लोकेशन के माध्यम से आरोपित को शनिवार रात को आइएसबीटी से गिरफ्तार कर लिया।