हल्द्वानी में दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल के रोड शो में तिरंगे का अपमान होने की चर्चा जोर पकड़ रही हैं क्युंकि केजरीवाल के रोडशो में झाड़ू के साथ तिरंगा लिपटा हुआ दिखा।
अब ये तस्वीरें सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रही हैं।
आपको बता दें कि बीते दिन हल्द्वानी में चुनावी तैयारी को लेकर दिल्ली के सीएम अरविंद केजरीवाल का रोड शो था। इस दौरान भारी मात्रा में कोरोना नियमों का उल्लंघन करते हुए लोग सड़कों पर नजर आए। इसके अलावा केजरीवाल के रोडशो में झाड़ू के साथ तिरंगा लिपटा हुआ दिखा।
जब इसकी तस्वीरें सोशल मीडिया पर वायरल हुई तो लोगों के मन में पार्टी को लेकर आक्रोश भर गया। लोगों ने इसकी प्रशासन से शिकायत कर कार्रवाई की मांग की ।
शिकायत मिलते ही सिटी मजिस्ट्रेट ने मामले में जांच के आदेश दे दिए हैं वहीं मामले को लेकर सिटी मजिस्ट्रेट का कहना है कि मामले में दोषी पाए जाने वाले लोगों के खिलाफ कड़ी कार्यवाही की जाएगी।
देखना दिलचस्प होगा कि कही आप इस मामले से उत्तराखंड में बना अपना हल्का वर्चस्व भी तो नहीं गवां देंगी।