इंद्रजीत असवाल
पौड़ी गढ़वाल
सतपुली :
पौड़ी जिले के पाटीसैण ज्वाल्पा के बीच मंगलम ढाबे के पास पोकलैंड द्वारा पहाड़ी खोदकर अवैध खनन किया जा रहा है ।
हैरानी की बात है कि इतनी व्यस्त सड़क पर खुलेआम खनन कर पत्थर निकाले जा रहे है,लेकिन प्रसाशन कोई कार्यवाही नहीं कर पा रहा है,जिसमे प्रसाशन की भी मिलीभगत होने का अंदेशा लगाया जा रहा है ।
जहाँ एक तरफ लगातार बरसात से पहाड़ियाँ खिसकने से सड़क संपर्क अवरोधित है । वहीं इस सड़क की पहाड़ी को अवैध तरह से खोदकर बड़े भूस्खलन को न्यौता दिया जा रहा है ।
एक तरफ तो ऐसी जगह पर सुरक्षा दीवार लग रही है जहाँ पर जरूरत ही नही है और दूसरी ओर ऐसी जगह पर अवैध खनन किया जा रहा है । जहाँ पर लैंडस्लाइड हो सकती है इस तरह से राष्टीय राजमार्ग के पैसे को ठिकाने लगाया जा रहा है ।
इस संबंद्ध में जब नजदीकी तहसीलदार सतपुली को सूचित किया गया तो उनका कहना था कि ये तहसील चौबट्टाखाल में आता है । हमारे द्वारा चौबट्टाखाल तहसीलदार से संपर्क किया गया तो वे इस समय निर्वाचन की ट्रेनिग पर है उनके साथ उपजिलाधिकारी चौबट्टाखाल भी इसी ट्रेनिग पर है ।
उपजिलाधिकारी द्वारा मामले में सम्बंधित उपनिरीक्षक को सूचित किया गया है ।
आपको बता दें कि इस कार्य को RGB कंपनी करवा रही है । अब पते की बात ये है कि हमारे द्वारा आपको खनन में चल रही गाड़ी व पोकलैंड का नमःबर दिया जा रहा है ।
अब देखते है प्रशासन इन पर कार्यवाही करता है या माफ कर देता है ।