स्टोरी(कमल जगाती, नैनीताल):-
नैनीताल में भूस्खलन प्रभावित अयारपाटा में बन रही कट्टों की दीवार भी हुई भूस्खलन का शिकार । दीवार से कट्टे और पत्थर गिरने का वीडियो कैमरे में कैद हुआ है ।
नैनीताल की पूरब मुखी अयारपाटा पहाड़ी में बीती 31 अगस्त को भारी भूस्खलन हुआ था, जिसका वीडियो जोरों से वायरल हुआ था। वीडियो में पहाड़ी का मलुवा और बड़े बड़े बोल्डर नैनीझील में गिरते दिखे थे ।
भूस्खलन प्रभावित क्षेत्र में ठीक ऊपर के.पी.गर्ल्स हॉस्टल है जिसे समय रहते खाली करा लिया गया था । भूस्खलन की घटना का तब नैनीताल पहुंचे मुख्यमंत्री ने भी संज्ञान लिया था । इसके बाद जिलाधिकारी ने इसके रिपेयर के लिए एक करोड़ रुपया जारी किया था । पिछले कुछ दिनों से इसमें काम चल ही रह था कि आज अचानक बरसात के बाद इसमें भूस्खलन हो गया और सारा किया काम झील में जा घुसा ।
लोक निर्माण विभाग ने इस क्षेत्र में सीढ़ीनुमा कटान करके मिट्टी से भरे कट्टों की दीवार खड़ी कर दी थी । बताया गया कि नीचे दीवार खड़ी करने के लिए किये गए गड्ढे में बरसात का पानी भर गया और पूरा क्षेत्र भूस्खलन की भेंट चढ़ गया ।
भूस्खलन प्रभावित क्षेत्र के ठीक ऊपर के.पी.होस्टल का बी ब्लॉक वर्ष 2012 में बनकर तैयार हुआ था, जिसका अस्तित्व लगातार हो रहे भूस्खलन के बाद खतरे में है । भूस्खलन से दर्जनों पेड़ भी जड़ से उखड़कर जहां तहां बिखर गए हैं ।
प्रत्यक्षदर्शियों ने बताया कि बुधवार शाम पौने तीन बजे एक झटके के साथ पूरी दीवार भूस्खलन की शिकार हो गई । उन्होंने बताया कि घटना के समय उसके नीचे से उनकी एक पैडल बोट जा रही थी जो बाल बाल बची । उन्होंने प्रशासन से इसे जल्द ठीक करने की मांग की है ।