स्टोरी(कमल जगाती, नैनीताल):-
उत्तराखंड के नैनीताल में स्टार्ट करते समय एक बाइक में आग लग गई, बाइक चालक ने कूदकर अपनी जान बचाई । आग इतनी भयानक थी कि बाइक पूरी तरह से जलाकर राख हो गई ।
नैनीताल में मल्लीताल स्थित मनु महारानी होटल और लैंगडेल होटल के बीच एक बाइक में आग लग गई । बताया जा रहा है कि पलसर बाइक संख्या यू.ए.06 ए ए 9501 का चालक किसी मित्र की बाइक लेकर उस जगह अपने काम से आया था ।
वहां रात के वक्त उसने बाइक में किक मारकर स्टार्ट किया तो उसमें से निकली चिंगारी ने पैट्रोल टैंक से टपकते पेट्रोल की बूंद में आग लगा दी । देखते ही देखते आग ने भयावह रूप ले लिया और बाइक चालक ने कूदकर अपनी जान बचाई ।
पैट्रोल टैंक में धमाके की आशंका के चलते लोग बाइक से दूर ही रहे । जलती बाइक के ठीक बगल में एक इनोवा गाड़ी भी खड़ी थी, गनीमत रही कि उसे कुछ नुकसान नहीं हुआ । प्रत्यक्षदर्शी सागर आर्या ने बताया कि वह जब बाइक के बगल से गुजर रहा था तो उसने चिंगारी से बाइक में आग लगती देखी, और बाइक सवार को भागते देखा । दमकल विभाग को सूचना दी गई और तबतक स्थानीय लोगों ने जलती बाइक को पानी डालकर बुझा दिया ।