आबकारी निरीक्षक का रिश्वत लेते हुए एक वीडियो वायरल हुआ। वायरल वीडियो में एक व्यक्ति उनको पैसे देते नजर आ रहा है। लेकिन, पैसा हाथ में लेने के बजाय बिस्तर पर कंबल के नीचे रखने के लिए कहते हैं। साथ ही हिदायत भी देते हैं कि पैसा लिफाफे में लेकर आएं।
वीडियो वायरल होने के बाद एसडीएम वैभव गुप्ता निरीक्षण के लिए आबकारी विभाग पहुंचे।निरीक्षण के लिए पहुंचे एसडीएम को आबकारी निरीक्षक ने यह कहते हुए कोई भी अभिलेख दिखाने से मना कर दिया कि आप इन सब के लिए सक्षम अधिकारी नहीं है।साथ ही आबकारी निरीक्षक शिव प्रसाद व्यास ने निरीक्षण में उनका कोई सहयोग नहीं किया।
एसडीएम वैभव गुप्ता ने बताया कि शिकायतों का संज्ञान लेकर आबकारी विभाग का निरीक्षण किया गया। निरीक्षण के दौरान आबकारी निरीक्षक ने किसी भी प्रकार का निरीक्षण में सहयोग नहीं किया और यह कहते हुए कोई भी अभिलेख दिखाने से मना कर दिया कि आप इसके लिए सक्षम अधिकारी नहीं हैं।इसके लिए आपको परमिशन दिखानी होगी और 3 दिन पहले सूचित करना होगा।
उन्होंने बताया कि आबकारी निरीक्षक ने साफ तौर पर कहा है कि वह अटेंडेंस और कार्रवाई का रजिस्टर दिखाने के लिए बाध्य नहीं हैं। एसडीएम का कहना है कि इस संबंध में उच्च अधिकारियों को रिपोर्ट प्रेषित की जाएगी।