भाजपा के राष्ट्रीय प्रवक्ता और सह चुनाव प्रभारी आरपी सिंह ने पूर्व मुख्यमंत्री हरीश रावत पर चुनावी हमला कर दिया हैं।
विधानसभा चुनाव 2022 नजदीक आ रहा हैं,ऐसे में राष्ट्रीय पार्टियों की जुबानी जंग देखते ही बनती हैं।
इसी क्रम में अब भाजपा के राष्ट्रीय प्रवक्ता और सह चुनाव प्रभारी आरपी सिंह ने पूर्व मुख्यमंत्री हरीश रावत पर निशाना साधते हुए कहा कि कांग्रेस अपना मुख्यमंत्री उम्मीदवार तक तय नही कर पा रही हैं ।
साथ ही उन्होंने कांग्रेस को पाकिस्तान से दोस्ती निभाने वाली बताया और कहा की कांग्रेस को जनता इस बार सबक जरूर सिखाएगी ।
आरपी सिंह ने पाकिस्तान आर्मी चीफ को हरीश रावत का भाई बताते हुए कहा कि हरीश रावत का पाकिस्तान आर्मी चीफ उत्तराखंड के सैनिकों की हत्या की करा रहा हैं ।और जनता जानती है कि कौन देश हित में काम कर रहा और कौन देशद्रोह में।
अब देखना दिलचस्प होगा कि हरीश रावत इसका जवाब किस तरह देंगे।