रिपोर्ट / गिरीश चंदोला
थराली/देवाल विकास खण्ड के दुरस्त क्षेत्र सैन्य बाहुल्य गांव सवाड़ पहुँचे सैनिक कल्याण मंत्री गणेश जोशी ने सोमवार को सवाड़ पहुॅचकर शहीद सम्मान यात्रा की तैयारियों का जायजा लिया।
सैन्यधाम निर्माण से संबधित शहीद सम्मान यात्रा व्यवस्थाओं को लेकर पंचायत भवन सवाड़ में कार्यकर्ताओं और अधिकारियों के साथ बैठक करते हुए उन्होंने सभी तैयारियों को जल्द पूरा करने पर जोर दिया।
इस दौरान गणेश जोशी ने सवाड़ स्थित शहीद स्मारक में माल्यापर्ण एवं श्रद्वांजलि अर्पित करते हुए शहीदों को नमन किया।
21 अक्टूबर को सूबे के मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी शहीद सम्मान यात्रा का शुभांरभ करेंगे।
सैनिक कल्याण मंत्री गणेश जोशी ने कहा कि शहीदों का सम्मान करना हर देशवासी का कतर्व्य है।
केन्द्र और राज्य सरकार निरतंर शहीदों के हितों के लिए काम कर रही है।
शहीदों के सम्मान में देहरादून में पांचवें धाम के रूप में सैन्य धाम की स्थापन की जा रही है।
सैन्य धाम में शहीदों के मंदिर, म्यूजियम, थिएटर, शहीदों के चित्र व उनका विवरण सहित हथियारों की भव्य प्रदर्शनी लगाई जाएगी।
शैन्य धाम के शिलान्यास के लिए प्रत्येक शहीद के घर-आंगन से पवित्र मिट्टी को कलश में एकत्र कर पूरे सम्मान के साथ देहरादून भेजा जाएगा।
इस दौरान शहीदों के परिवार को सम्मान स्वरूप ताम्रपत्र व शॉल भेंट किया जाएगा।
उन्होंने बताया की मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी 21 अक्टूबर को गढ़वाल मण्डल के सवाड़ गांव से और कुमाऊ मण्डल के पिथौरागढ के मुनाकोट से देश के रक्षा मंत्री श्री राजनाथ सिंह 24 अक्टूबर को शहीद सम्मान यात्रा का शुभारंभ करेंगे।
सवाड़ से 21 अक्टूबर को शुरू होने जा रही शहीद सम्मान यात्रा व्यवस्थाओं का आज जायजा लिया गया।
उन्होंने कहा कि जनता के सहयोग और उत्साह के साथ शहीद सम्मान यात्रा पूरी तरह से सफल होगी। सैनिक कल्याण मंत्री के सवाड़ पहुॅचने पर पार्टी कार्यकर्ताओं ने उनका भव्य स्वागत किया।