आप पार्टी चुनावी दौर में लगातार उत्तराखंड में गारंटी कार्ड बांट रही है। साथ ही कई बड़े-बड़े दावे भी कर रही हैं।
उत्तराखंड में बेरोजगार बैठे हुए युवाओं के लिए 500000 सरकारी नौकरी देने के वादे भी कर रही हैं।
आप सरकार उत्तराखंड के बेरोजगार बैठे युवाओं को रोजगार देने का आश्वासन दिलाए जा रही है लेकिन बात करे आप की दिल्ली में बेरोजगारी दर पिछले 3 माह से लगातार बढ़ती ही जा रही है।
जून में यह दर 8.8 जुलाई में 10.7 और अगस्त में बढ़कर 11.6 फीस दी हो गई है। देश के कई क्षेत्रों से भले ही नौकरियों के मौके मिल रहे हो, लेकिन कई क्षेत्र ऐसे भी हैं जिनमें कठिन परेशानियां अभी भी है।
जब देश की राजधानी दिल्ली जहा आप की सरकार है वहां यह हाल हैं तो उत्तराखंड राज्य के युवाओं को आप किस बात का आश्वासन दिला रही है।
आप की और से सेंटर फॉर मॉनिटरिंग इंडियन इकोनामी रिपोर्ट से जानकारी मिली है कि दिल्ली में बेरोजगारी 4 महीने की ऊंचाई 16.8 फ़ीसदी पर है ।
साथ ही राजस्थान झारखंड हरियाणा बिहार समेत उत्तर प्रदेश के कई राज्यों में भी बेरोजगारी दोहरे अंकों में फैली हुई है राष्ट्रीय स्तर की बात की जाए तो अगस्त महीने की 8.3 फीस दी के मुकाबले सितंबर में बेरोज़गारी की दर 6.9 फीस दी पर पहुंच गई है और उत्तराखंड में 4.1 फ़ीसदी पर है।