इंद्रजीत असवाल
सातपुली पौड़ी गढ़वाल
सतपुली :
विगत 2 दिन से लगातार भारी बारिश होने के कारण लगातार पहाड़ो में अनेकों सड़कें बन्द पड़ी है व पहाड़ी क्षेत्रों में बिजली कल से गुल है ।
सतपुली सिसलडी मोटर मार्ग व सतपुली दुधारखाल मोटर मार्ग कल से बन्द है ।सम्बंधित विभाग की जेसीबी बीच में फंसी हुई है।
सतपुली से मात्र 200 मीटर दूरी पर सड़क कल से बन्द है, इससे अंदाजा लग रहा है कि दूरदराज के क्षेत्रों में क्या हाल होंगे ।
दूसरी बात इसी क्षेत्र में कल से बिजली गुल है। विभाग अभी तक व्यवस्था सुचारू नही कर पाया है ।
सड़क मार्ग अवरुद्ध होने के कारण बड़ी संख्या में लोग सतपुली में फंसे हैं ।
अब बात पते की ये है कि यदि ग्रामीण क्षेत्र में यदि कोई आपदा आती है तो लोग प्रशासन तक खबर भी कैसे करेंगे ,क्योंकि लाइट ही नही है जिससे मोबाइल भी चार्ज नही है।