युवक द्वारा महिला का अश्लील वीडियो बनाकर दुष्कर्म और ब्लैकमेल गया।
आए दिन महिला उत्पीड़न के मामले देखने को मिल रहे हैं, अब तो दुष्कर्म और ब्लैकमेल के नए-नए तरीके आरोपियों ने ढूंढ निकालें है।ज्यादातर ऐसी घटनाएं सोशल मीडिया के माध्यम से हो रही है
ताजा मामला नई टिहरी का है। जहां युवक ने युवती का अश्लील वीडियो बनाकर युवती के साथ दुष्कर्म कर ब्लैकमेल किया।साथ ही आरोपी ने महिला का अश्लील वीडियो सोशल मीडिया पर भी अपलोड कर दिया।
आपको बता दें कि यह मामला टिहरी के कैंपटी थाना क्षेत्र का है। जहां एक महिला के साथ नानकमत्ता उधम सिंह नगर निवासी हरप्रीत सिंह ने सोशल मीडिया के माध्यम से युवती से दोस्ती की।
उसके बाद दोनों के बीच गहरी दोस्ती हो गई । बाद में आरोपी ने महिला से नंबर लेकर व्हाट्सएप पर वीडियो कॉलिंग करनी शुरू कर दी ।
उसके बाद आरोपी ने महिला का स्क्रीन रिकॉर्डिंग के माध्यम से अश्लील वीडियो तैयार कर लिया। अश्लील वीडियो के जरिए आरोपी ने महिला को कई बार कैंपटी बुलाया और कैंपटी के होटल में आरोपी ने महिला से कई बार दुष्कर्म किया।
दुष्कर्म करने के बाद आरोपी ने महिला का वीडियो सोशल मीडिया पर भी अपलोड कर दिया, जिसकी जानकारी महिला को प्राप्त होने के बाद महिला ने आरोपी के खिलाफ ब्लैकमेलिंग का मामला दर्ज करा दिया।इसके बाद पुलिस आरोपी को गिरफ्तार कर लिया ।
पुलिस का कहना है कि आरोपी काफी शातिर अपराधी है और आरोपी को न्यायालय में पेश कर दिया गया। इसके बाद आरोपी को जेल भेज दिया गया है।